उत्तरी कश्मीर : हमले में शामिल आतंकवादियों की पहचान
उत्तरी कश्मीर के बांदीपाेरा में एक घर में घुसकर एक व्यक्ति की हत्या और तीन अन्य को घायल कर भागे आतंकवादियों की पहचान कर ली गयी

श्रीनगर । उत्तरी कश्मीर के बांदीपाेरा में एक घर में घुसकर एक व्यक्ति की हत्या और तीन अन्य को घायल कर भागे आतंकवादियों की पहचान कर ली गयी है तथा सुरक्षा बलों ने इनकी गिरफ्तारी के लिए व्यापक तलाशी अभियान छेड़ा है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि हमले को पांच विदेशी और एक स्थानीय आतंकवादी ने अंजाम दिया था। इनकी पहचान लश्करे-तैयबा से जुड़े अबू मुस्लिम, हुबैब, खालिद, अबू हमजा और हैदर तथा स्थानीय आतंकवादी मोहम्मद सलीम पर्रे के रूप में की गयी है।
सोमवार की रात करीब 10.00 बजे आतंकवादी हाजिन के समीप पार मोहल्ला निवासी फारुक अहमद पर्रे के घर में घुसे अंधाधुंध गोलीबारी की और मौजूद लोगों पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया।
हमले में फारुक की बीवी रफीका, पुत्री नीलोफर और पुत्र हिलाल अहमद घायल हो गये। आतंकवादियों ने फारुक के दामाद मुंतजिर का अपहरण कर लिया और वहां से भाग निकले। दूसरे दिन मंगलवार की दोपहर को मुंतजिर का शव बरामद किया गया।


