उत्तर भारत में ग्रेटर नोएडा में एनआईईटी कॉलेज बना नोडल सेंटर
एनआईईटी संस्थान को स्मार्ट इंडिया हैकथॉन का केंद्र बनाया गया है

ग्रेटर नोएडा। एनआईईटी संस्थान को स्मार्ट इंडिया हैकथॉन का केंद्र बनाया गया है, जिसकी जानकारी संस्थान के निदेशक डॉ. अजय कुमार, इवेंट कोऑर्डिनेटर डॉ. सीएस. यादव व मीडिया कोऑर्डिनेटर डॉ. पी. पचौरी ने प्रेसवार्ता में दी।
स्मार्ट इंडिया हैकथॉन के पीछे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन और युवाओं को रोजगार जनक बनाने के लिए उनकी सोच को धरातल पर लाने वाले देश के सबसे बड़े तकनीकी उत्सव स्मार्ट इंडिया हैकथॉन 2018 के आयोजन के विषय में बताया।
देश के 1,08000 युवाओं ने इस हैकथॉन में रजिस्ट्रेशन किया और उनमें से 10,300 से अधिक युवा इस कार्यक्रम के ग्रैंड फिनाले के लिए चुने गए, जो देशभर में 28 नोडल केंद्रों पर लगातार 36 घंटे के कोड फेस्ट में एक साथ भाग लेंगे और देश के 27 केंद्रीय मंत्रालयों और 17 राज्य सरकारों की समस्याओं के समाधान के द्वारा देश के डिजिटल इंडिया कार्यक्रम को धरातल पर लाने के लिए अपना योगदान देंगे।
सभी समस्याओं को एजुकेशन एंड करियर, इनफार्मेशन एंड टेक्नोलॉजी, रोड एंड से टी, एग्रीकल्चर, वाटर, क युनिकेशन व रेलवे इत्यादि भागों में बांटा गया है सरकारी संस्थाओं एआईसीटीई, सीएसआईआर, वाणिज्य व उद्योग मंत्रालय, वाणिज्य मंत्रालय, दूरसंचार विभाग, वाणिज्य और उद्योग, विभिन्न विभागों द्वारा प्रतिभागियों को समस्या का पूर्ण विवरण 30 मार्च को ही दिया जाएगा।
डॉ. अजय कुमार ने बताया यह अपने आप में विशेष प्रकार का उत्सव है जिसमे प्रतिभागी लगातार 36 घंटे जाग कर कोडिंग और मनोरंजन साथ साथ करेंगे। एनआईईटी में 58 टीम 40 संस्थानों से 464 छात्र हिस्सा लेगें। केंद्र और राज्य सरकारों के विभिन्न भागो के अधिकारी इन केन्द्रो पर व्यक्तिगत रूप से उपस्थित रह कर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन और मूल्यांकन करेंगे, सरकार की तरफ से नियुक्त जूरी मेंबर्स तीन राउंड मूल्यांकन के बाद विजेताओं का चयन करेंगे, प्रथम आने वाली टीम को एक लाख रुपए, द्वितीय आने वाली टीम को पचहत्तर हजार व तृतीय आने वाली टीम को पचास हज़ार रूपए का चेक प्रदान करेंगे, चौथे स्थान पर आने वाली टीम को परसिस्टेंट सिस्ट स पुरुस्कृत करेगी और पांचवे स्थान पर आने वाली टीम को डिओलाइट कंपनी पुरुस्कृत करेगी।
डॉ. पी. पचौरी ने बताया हैकथॉन की शुरुआत 30 मार्च की सुबह 7-40 बजे संस्थान की अध्यक्षा डॉ. सरोजिनी अग्रवाल के स्वागत संबोधन से होगी तथा भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय के संयुक्त सचिव डॉ. आर. सुब्रमण्यम प्रतिभागियों को संबोधित करेंगे, एआईसीटीई के डॉ. आनंद देशपांडेय तथा एआईसीटीई के अध्यक्ष प्रोफेसर अनिल सहस्रबुद्धि वीडियो स्पीच द्वारा प्रतिभागियों को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम का शुभारंभ देश के मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर वीडियो स्पीच के द्वारा एक साथ सभी 28 केन्द्रो पर करेंगे। एनआईईटी ग्रेटर नोएडा पर 58 टी स इस हैकथॉन में हिस्सा लेंगी, इनके रुकने, खाने तथा मनोरंजन के लिए संस्थान स्तर पर तैयारियां की गई हैं।


