उत्तर बंगाल: बाढ़ से 18 लोगों की मौत
उत्तर बंगाल के सात जिलों में बाढ़ से अबतक सात लाख लोग प्रभावित हैं जबकि पिछले 72 घंटे के दौरान 18 लोगों की मौत हो गयी
सिलीगुड़ी। उत्तर बंगाल के सात जिलों में बाढ़ से अबतक सात लाख लोग प्रभावित हैं जबकि पिछले 72 घंटे के दौरान 18 लोगों की मौत हो गयी। हालांकि जलस्तर घटने के कारण बाढ़ प्रभावित इलाकों में आज स्थिति में सुधार हुआ है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पिछले चार दिनों से सड़क और रेल संपर्काें के बाधित रहने के कारण वास्तविक स्थिति का सही आंकलन नहीं हो पा रहा है। रेलवे और उत्तर बंगाल परिवहन निगम के अधिकारियों ने स्थिति के सर्वेक्षण के बाद कल कुछ मार्गें और खंडों में नियमित सेवा बहाल करने से पहले ट्रायल रन करने का निर्णय लिया है।
आधिकारिक रिपोर्ट के मुताबिक पहाड़ियों और मैदानी इलाकों में बारिश तथा बाढ़ के कारण अभी तक 18 लोगों की मौत हो चुकी है।
कूचविहार में पांच, दक्षिण दिनाजपुर में चार, अलीपुरद्वार, जलपाईगुड़ी और दार्जिलिंग में दो-दो तथा अन्य इलाकों में तीन लोगों की मौत हुई। बाढ़ प्रभावित सात जिलों में से अधिकांश का देश के बांकी हिस्सों से संपर्क टूट चुका है।
पड़ोसी हिमालयी राज्य सिक्किम और भूटान में भारी बारिश के कारण इन जिलों की अधिकांश सड़क और रेल पटरी पानी में डूबे हुए हैं। हावड़ा और सियालदह से मालदा के आगे रेल और सड़क परिवहन सेवाएं स्थगित हैं।
दालखोला, बारसोई और सुधानी स्टेशनों पर रेल पटरी के पानी में डूबने के कारण उन इलाकों में यातायात रोक दी गई है। बिहार के किशनगंज स्टेशन के पास एक पुल पर नदी का पानी उपर से बहने और नदी का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर जाने के कारण पूर्वोत्तर राज्यों को देश के शेष हिस्सों से जोड़ने वाली इस रेल लाइन पर यातायात बंद है।


