नोरगे मामले में न्यायिक जांच की फिर बढ़ी अवधि
नरियरा निवासी सतीष नोरगे की पुलिस हिरासत में मौत के मामले में गठित न्यायिक जांच आयोग का कार्यकाल तीन माह फिर से बढ़ा दिया गया
जांजगीर। नरियरा निवासी सतीष नोरगे की पुलिस हिरासत में मौत के मामले में गठित न्यायिक जांच आयोग का कार्यकाल तीन माह फिर से बढ़ा दिया गया। यह आयोग 18 दिसंबर 2017 तक कार्य करेगा। आयोग के कार्यकाल में चौथी बार समय वृद्घि की गई।
मुलमुला थाने में 17 सितंबर 2016 को पुलिस अभिरक्षा में नरियरा निवासी सतीष नोरगे पिता राजाराम नोरगे की मृत्यु हो गई। इसके लिए 19 सितंबर 2016 को अधिसूचना जारी कर एकल सदस्यीय न्यायिक जांच आयोग का गठन किया गया है। इसके अध्यक्ष हाईकोर्ट बिलासपुर के रिटायर्ड जस्टिस आईएस उबोवेजा को अध्यक्ष बनाया गया है।
पहली बार आयोग का कार्यकाल 16 दिसंबर 2016 को बढ़ाकर 16 मार्च किया गया। दूसरी बार 16 मार्च 2017 से 16 जून 2017 किया गया। इस अवधि में पुन: वृद्घि कर आयोग का कार्यकाल 18 सितंबर 2017 किया गया। इसके बाद 19 सितंबर को तीन महीने के लिए बढ़ा कर आयोग का कार्यकाल 18 दिसंबर 2017 किया गया है। अब तक मामले की जांच पूरी नहीं हो सकी है।
इस संबंध में अपर कलेक्टर डीके सिंह ने बताया कि आयोग के कार्यकाल में अब फिर से तीन माह की वृद्घि की गई है।


