रणवीर सिंह के कोच से फुटबॉल सीख रही हैं नोरा फतेही
अभिनेत्री नोरा फतेही अभिनेता रणवीर सिंह के कोच गोवी टायलर से फुटबॉल सीख रही हैं

मुंबई। अभिनेत्री नोरा फतेही अभिनेता रणवीर सिंह के कोच गोवी टायलर से फुटबॉल सीख रही हैं।

बयान के मुताबिक, टायलर ने रणबीर कपूर और अभिषेक बच्चन जैसे उनसे संबंधित फुटबॉल टीमों को भी प्रशिक्षित किया है। नोरा ने कहा कि वह दिल से स्पोर्टी हैं।
उन्होंने कहा, "मैं बचपन से फुटबॉल सीखना चाहती थी, लेकिन मुझे मौका नहीं मिला क्योंकि मेरे परिवार के पास अतिरिक्त गतिविधियों के लिए पैसा नहीं था। मैं हमेशा खुद से कहती थी कि जब मैं बड़ी होकर कमाने लगूंगी, तो खुद क्लास लूंगी।"
इसी के चलते उन्होंने अपना नया न्यू ईयर रेजोल्यूशन बनाया और उस पर अमल किया।
उन्होंने कहा, "मेरा पहला सत्र मजेदार था। मुझे महसूस हुआ कि मैं वो कर रही हूं, जो हमेशा से करना चाहती थी। गोवी शानदार हैं। उसे पता है कि वो क्या कर रहे हैं। उसने मुझे बहुत कुछ सिखाया और मुझ पर विश्वास जताया। मुझे पता है तुम क्या कर रहे हो। वह प्रफेक्ट ट्रेनर है और हमेशा अपने सत्रों के लिए समय बनाने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करते हैं।"
नोरा को इससे पहले अभिनेता समीर सोनी की 'माई बर्थडे सॉन्ग' में देखा गया था। अगली बार वह मलयालम फिल्म में दिखाई देंगी।


