फरार आरोपियों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी
साहिबाबाद खोड़ा में जहरीली शराब पीने से चार लोगों की मौत के मामले में एक महिला समेत पांच आरोपी फरार हैं

गाजियाबाद। साहिबाबाद खोड़ा में जहरीली शराब पीने से चार लोगों की मौत के मामले में एक महिला समेत पांच आरोपी फरार हैं। सभी फरार आरोपियों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी करने की तैयारी की जा रही है।
खोड़ा पुलिस ने इसके लिए अदालत में अर्जी डाली है। खोड़ा पुलिस ने जहरीली शराब बेचने में नामजद आरोपित प्रमिला फरार है। पुलिस जहरीली शराब बेचने वाले सुधीर, सुनील, फुलवा और नीलम को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
चारों से पूछताछ पता चला कि शराब माफिया दिलीप राणा, रणजीत मंडल व कालिया उर्फ बंटी शराब की आपूर्ति करते थे। खोड़ा थाने के कार्यवाहक एसएचओ ओम प्रकाश ने बताया कि मामले में फरार आरोपितों का सुराग नहीं मिल पा रहा है। पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम आरोपितों की तलाश में जुटी हैं। फरार आरोपितों के खिलाफ एनबीडब्ल्यू जारी कराने के लिए कोर्ट में अपील की गई है।
ये था पूरा मामला
बीती 12 मार्च की रात खोड़ा में जहरीली शराब पीने से अशोक, संदीप, अवनेश और रविन्द्र की मौत हो गई थी। इनके परिजनों ने जहरीली शराब बेचने वाले सुनील व उसकी मां नीलम, सुधीर व उसकी पत्नी प्रमिला और फुलवा नाम की महिला पर गैर इरादतन हत्या और जहरीला पदार्थ पिलाने की धाराओं में खोड़ा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। वहीं, शराब पीने से उपचाराधीन श्रीनिवास की हालत में सुधार है। उन्हें जल्द ही अस्पताल में छुट्टी मिल सकती है।


