गैर सब्सिडी वाले सिलेंडर हुए सस्ते
गैर सब्सिडी वाले रसोई गैस के 14.2 किलोग्राम वाले सिलेंडर की कीमत में 78.50 रुपये की भारी कमी की गयी है और यह दिल्ली में अब 552.50 रुपये का मिलेगा
नयी दिल्ली। गैर सब्सिडी वाले रसोई गैस के 14.2 किलोग्राम वाले सिलेंडर की कीमत में 78.50 रुपये की भारी कमी की गयी है और यह दिल्ली में अब 552.50 रुपये का मिलेगा। नयी दरें आज से लागू हो गयीं।
तेल वितरण क्षेत्र की अग्रणीय कंपनी इंडियन ऑयल के अनुसार सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत में तीन रुपये 88 पैसे प्रति सिलेंडर की वृद्धि की गयी है। दिल्ली में इसका दाम अब 446.65 रुपये हो जायेगा।
सरकार रसोई गैस उपभोक्ता को वित्त वर्ष के दौरान 12 सिलेंडर सब्सिडी दर पर उपलब्ध कराती है। 12 से अधिक सिलेंडर लेने पर उपभोक्ता को गैर सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत देनी होती है।
देश के चार महानगरों में नयी और पुरानी कीमत निम्न प्रकार होगी। स्थान....अब....पहले गैर सब्सिडी वाले सिलेंडर (कीमत रुपये प्रति सिलेंडर) दिल्ली....552.50...631.00 रुपये कोलकाता....570.50.....650.00 रुपये मुंबई.....554.00 .....635.00 रुपये चेन्नई ......559.50 ...638.50 रुपये स्थान.......अब .....पहले सब्सिडी वाले सिलेंडर (कीमत रुपये प्रति सिलेंडर) दिल्ली.....446.65.....442.77 रुपये कोलकाता .....448.65 .... 444.77 रुपये मुंबई.....476.97....475.56 रुपये चेन्नई......434.15....430.27 रुपये चार महानगरों में केरोसिन तेल की कीमतें स्थान.......अब ....पहले दिल्ली.....केरोसिन मुक्त शहर.....केरोसिन मुक्त शहर कोलकाता...21.22/ लीटर....20.96 रुपये/ लीटर मुंबई....20.17/ लीटर......19.91 रुपये/ लीटर चेन्नई.....13.60/ लीटर....13.60 रुपये/ लीटर


