25 जून से फिर प्रारंभ होगा छत्तीसगढ़ में जीएसटी के लिए नामांकन प्रक्रिया
छत्तीसगढ़ में जीएसटी के लिये नामांकन की प्रक्रिया 25 जून 2017 से फिर प्रारंभ होगी। नामांकन की यह प्रक्रिया अगले तीन महीने तक उपलब्ध रहेगी

रायपुर। छत्तीसगढ़ में जीएसटी के लिये नामांकन की प्रक्रिया 25 जून 2017 से फिर प्रारंभ होगी। नामांकन की यह प्रक्रिया अगले तीन महीने तक उपलब्ध रहेगी।
जो व्यवसायी अब तक नामांकन नहीं करा पाये हैं वो जीएसटीएन के जरिये नामांकन करा सकते हैं।
आधिकारिक सूत्रो ने आज यहां बताया कि व्यवसायियों को जारी प्रोविजनल आई डी ही उनका जीएस टिन होगा।
जिन व्यवसायियों ने एआरएन प्राप्त कर लिया है वे 27 जून से जीएसटी की वेबसाइट से अपना प्रोविजनल रिजस्ट्रेशन सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं।
यदि किसी व्यवसायी द्वारा नामांकन फॉर्म अधूरा भरा गया है तो वह भी 27 जून के बाद जीएसटी पोर्टल पर लॉगिन कर नामांकन की प्रक्रिया को पूर्ण कर सकते हैं।
उन्होने बताया कि जिन करदाताओं द्वारा नामांकन फॉर्म सभी जानकारी सहित भरकर सेव कर लिया गया है लेकिन डिजिटल हस्ताक्षर या ई.साईन इत्यादि द्वारा पूर्ण कर जमा नहीं किया गया है उन्हें भी 27 जून के बाद सुधारा जा सकेगा।
गलत होने पर जानकारी रजिस्टर्ड ईमेल पर भेजी जायेगी।


