Top
Begin typing your search above and press return to search.

अमित शाह समेत 7 उम्मीदवारों ने किया नामांकन

गुजरात की 26 लोकसभा सीटों पर चुनाव के लिए तीसरे दिन शनिवार को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह सहित सात उम्मीदवारों ने नामाकंन दाखिल किए

अमित शाह समेत 7 उम्मीदवारों ने किया नामांकन
X

गांधीनगर। गुजरात की 26 लोकसभा सीटों पर चुनाव के लिए तीसरे दिन शनिवार को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह सहित सात उम्मीदवारों ने नामाकंन दाखिल किए।

पांच विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए आज एक उम्मीदवार ने नामाकंन पत्र दाखिल किया।

राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एस. मुरलीकृष्ण ने आज यहां एक विज्ञप्ति में बताया कि शनिवार को पर्चा भरने वाले प्रमुख उम्मीदवारों में गांधीनगर से भाजपा के अमित शाह और निर्दलीय उम्मीदवार काछडिया केशवलाल आर, जामनगर से स्वतंत्र पत्रकार राज्यगुरू रामकृष्ण एन, खेडा से अंबेडकर नेशनल कांग्रेस के पठाण आयशाबानु एन, वडोदरा से सोश्यालिस्ट युनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कम्युनिस्ट) के तपनभाई एस दासगुप्ता, बारडोली (अजजा सुरक्षित सीट) से भारतीय ट्रायबल पार्टी के वसावा उत्तमभाई एस और वसावा सुभाषभाई के शामिल हैं। विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए आज उंझा से निर्दलीय उम्मीदवार पटेश हरेश कुमार एन ने पर्चा भरा।

देश के सबसे चर्चित प्रत्याशी भाजपा के श्री अमित शाह ने आज यहां राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के प्रमुख सहयोगी दलों के शीर्ष नेताओं के साथ यहां एक रैली और लगभग चार किमी लंबा रोड शो करने के बाद गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र से पार्टी उम्मीदवार के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया।

भाजपा अध्यक्ष ने गांधीनगर कलेक्ट्रेट में दोपहर करीब दो बजे दो सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया। इस मौके पर केन्द्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, अरुण जेटली, पीयूष गोयल, शिरोमणि अकाली दल के संरक्षक और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, गुजरात के मुख्यमंत्री विजयभाई रुपाणी तथा लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष राम विलास पासवान आदि उपस्थित थे।

राज्य की सभी 26 लोकसभा सीटों पर 23 अप्रैल को तीसरे चरण में होने वाले चुनाव और इनके साथ ही पांच विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए अधिसूचना गुरुवार को जारी होने के साथ ही नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी थी। शुक्रवार को दूसरे दिन सात उम्मीदवारों ने नामाकंन दाखिल किये थे। आज तक लोस सीटों के लिए कुल 14 उम्मीदवारों ने नामाकंन किये। पांच विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए शुक्रवार को दूसरे दिन एक भी नामांकन नहीं हुआ था। जबकि गुरुवार को भी पहले दिन लोस या विस सीटों के लिए एक भी नामांकन नहीं हुआ था।

श्री एस. मुरलीकृष्ण ने बताया कि नामांकन चार अप्रैल तक होंगे। पांच अप्रैल को इनकी जांच की जायेगी। नाम वापसी की अंतिम तिथि आठ अप्रैल होगी। मतगणना 23 मई को होगी। गौरतलब है कि पिछले चुनाव में भाजपा ने सभी 26 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल की थी। इधर राज्य की ऊंझा, जामनगर ग्रामीण, ध्रांगध्रा और माणावदर विधानसभा सीटों से हाल में कांग्रेस विधायकों के इस्तीफे के कारण तथा तलाला सीट पर कांग्रेस के विधायक को एक आपराधिक मामले में सजा के चलते अयोग्य ठहराये जाने के कारण उपचुनाव हो रहा है।

राज्य में कुल 4.47 करोड़ मतदाता हैं जिनमें से 2.14 करोड़ महिलायें हैं। चुनाव के लिए कुल 51851 मतदान केंद्र होंगे जो पिछली बार की तुलना में 6458 अधिक होंगे।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it