मकान मालिक की शिकायत पर पांच चोरों के खिलाफ नामजद
गांव ताराका में एक मकान से सोने-चांदी के आभूषणों सहित अन्य सामान को चोरी करने का मामला सामने आया है
पलवल। गांव ताराका में एक मकान से सोने-चांदी के आभूषणों सहित अन्य सामान को चोरी करने का मामला सामने आया है। चांदहट थाना पुलिस ने मकान मालिक की शिकायत पर पांच नामजद चोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
जांच अधिकारी सुबेसिंह के अनुसार गांव ताराका निवासी हरकेश ने शिकायत दर्ज कराई है कि गांव निवासी सुभाष, कृष्ण, विजय, रामवीर व लेखी ने गत 19 मई की रात को मकान के ताले तोड़कर एक एलईडी, एक गैस सिलेंडर, 30 ग्राम सोना, 500 ग्राम चांदी को चोरी कर ले गए।
पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने पीड़ित कि शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है।
चोरों ने पार की गृहस्थी
सेक्टर 86 स्थित एक मकान की खिड़की तोड़ कर चोर गृहस्थी बटोर ले गए। गृहस्वामी की शिकायत पर केस दर्ज कर भूपानी पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है। सेक्टर 15ए निवासी सागरमल का एक मकान सेक्टर 86 में भी है।
वह इन दिनों इस मकान की मर मत करा रहे हैं। देखरेख के लिए वह इस मकान में सुबह-शाम जाते हैं। रविवार सुबह वह मकान पहुंचे तो पिछले हिस्से की खिड़की टूटी हुई पाई। अंदर गए तो कमरों में सारा सामान अस्त व्यस्त पड़ा था। सागरमल के मुताबिक करीब दो लाख रुपए कीमत की गृहस्थी का सामान चोर उठा ले गए।
कार का मिरर पहिया खोल ले गए चोर
चोरों की निगाह अब घरों के बाहर असुरक्षित ढंग से खड़े वाहनों पर है। ऐसे ही चोर सेक्टर २८ निवासी नितिन सिंह की हांडा अमेज कार का साइड मिरर और स्टेपनी खोल ले गए। नितिन सिंह के मुताबिक शनिवार रात काम से लौटने के बाद कार घर के बाहर खड़ी कर वह घर चले गए। रविवार सुबह उठे तो कार का साइड मिरर, स्टेपनी और अंदर रखे दस्तावेज गायब थे। एसएचओ सेक्टर-31 निरीक्षक जयकिशन ने बताया कि केस दर्जकर चोरों की तलाश की जा रही है।


