पांच सालों में नोएडा बनेगा प्रदेश का सबसे बड़ा आईटी हब
आगामी पांच सालों में नोएडा प्रदेश का सबसे बड़ आईटी हब बनने जा रहा है

नोएडा। आगामी पांच सालों में नोएडा प्रदेश का सबसे बड़ आईटी हब बनने जा रहा है। यहां 700 से ज्यादा आईटी और आईटीईएस कंपनियां निवेश कर रही है। इनको जमीन आबंटित की चुकी है। सीधे तौर पर इससे करीब डेढ़ लाख लोगों को रोजगार मिलेगा।
प्राधिकरण ने अडानी इंटरप्राइजेज लि. को विश्व स्तरीय डाटा सेंटर बनाने के लिए जमीन आबंटित की। कंपनी इसमें 2400 करोड़ रुपए का निवेश कर विश्व स्तरीय डाटा सेंटर बना रही है। इससे 1350 व्यक्तियों को रोजगार मिलेगा। इस निवेश से प्राधिकरण को सीधे तौर पर 103.41 करोड़ रुपए प्राप्त होगा। वहीं, मएक्यू इंडिया प्रालि सेक्टर-145 में 250 करोड़ रुपए का निवेश करेगी। देश और विदेश की 772 आइटी व आइटीईएस कंपनियां आगामी तीन से चार सालों में नोएडा में अपना सेटअप लगा लेंगे। इन सभी को नोएडा में जमीनों का आबंटन हो चुका है। इससे 810 करोड़ रुपए का निवेश मिला। इसके अलावा 85 बड़ी कंपनियां भी है। ये बड़े सेटअप के साथ बड़ा रोजगार देंगी।
कंपनियां 22 हजार 400 करोड़ रुपए का निवेश करेंगी। इनसे एक लाख 52 हजार के आसपास लोगों को रोजगार मिलेगा। यहां सैमसंग डिस्प्ले नोएडा, वन97 कम्युनिकेशन लि., मदरसन ग्रुप, कैंट आरओ सिस्टम लि., हल्दीराम स्नैक्स प्रा.लि., आइकिओ सोल्यूशन प्रा लि., अडानी इंटरप्राइजेज, रोटो पंप्स लि., डिक्सन टेक्नोलॉजी, माइक्रोसॉफ्ट इंडिया प्रालि. आदि कंपनियां शामिल है।
इनको मिलेगा फायदा
नोएडा, ग्रेटर नोएडा, सिंकदरबाद, गाजियाबाद, मेरठ, बुलंदशहर और दिल्ली के लोगों को फायदा मिलेगा। वर्तमान में भी नोएडा औद्योगिक हब है और यहां प्रतिदिन लाखों लोग रोजगार करने के लिए इन्ही क्षेत्रों से आते है।
यह है निवेश की स्थिति
- कुल 867 भूखंड का आबंटन
- आबंटित जमीन 2089435 वर्ग मीटर
- संभावित निवेश 23 हजार 285 करोड़
- संभावित रोजगार एक लाख 52 हजार 553


