अगली गर्मी तक नो पावर कट जोन बनेगा नोएडा
अगले वर्ष गर्मियों तक नोएडा नो पावर कट जोन हो जाएगा

नोएडा। अगले वर्ष गर्मियों तक नोएडा नो पावर कट जोन हो जाएगा। यहां पर निबोध रूप से 24 घंटे विद्युत आपूर्ति होगी। इस बाबत विभाग ने भगीरथी प्रयास कर रहा है।
उत्पादन तथा आपूर्ति क्षेत्र में तकनीकी सुधार किए जा रहे है। वही केबल फाल्ट तथा अन्य तकनीकी खामियों में सुधार किए जा रहे हैं यह आश्वासन दिया पश्चिम विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (पीवीवीएनएल) के प्रबंध निदेशक तथा वरिष्ठ आइएएस आशुतोष निरंजन ने।
वे सेक्टर-58 विद्युत विभाग के डीआर सेंटर में पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे। प्रबंध निदेशक ने कहा कि सरकार तथा विद्युत मंत्री के आदेश के बाद नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा को नो पावर कट जोन करने के लिये युद्धस्तर पर अभियान चलाया जा रहा है।
विद्युत विभाग के जोन प्रथम के अधीक्षण अभियंता राकेश राणा ने बताया कि एमडी ने सेक्टर-20 स्थित पहले से मौजूद स्टोर सेंटर का लोकार्पण किया। अब विद्युत विभाग के जरूरत मंद उपकरणों को आपूर्ति इसी स्टोर सेंटर से होगी। स्टोर क्या क्या उपलब्ध हैं इसको कोई भी ऑनलाइन विभागीय के साइट पर देख सकता है। इससे जहां पारदर्शिता रहेगी वही भ्रष्टाचार पर भी अंकुश लगेगा। पहले साहिबाबाद व गाजियाबाद से उपकरण मंगाया करते थे।
घूस मांगने पर तुरंत निलंबन
प्रबंध निदेशक आशुतोष निरंजन ने कहा कि यदि कोई भी विद्युत कर्मचारी किसी काम के लिए रिश्वत मांगता है तो वीडियो बनाकर उनके पास भेजो तुरंत उसके निलंबित कर देंगे। किसी भी स्तर पर भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं होगा। प्रबंध निदेशक ने कहा कि उपभोक्ता 1912 हेल्पलाइन नंबर पर काल करके श्किायत दर्ज करा सकते है।
वही उर्जा मित्र एप तथा ई-निवारण एप की भी मदद ले सकते है। पत्रकार वार्ता में जोन-एक के अधीक्षण अभियंता राकेश राणा तथा जोन-दो के अधीक्षण अभियंता एके सिंह के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।


