शहर के लोगों को पानी एटीएम मशीन से मिलेगा गंगाजल
नोएडा ! यूपी ही नहीं बल्कि देश का शो विंडो कहे जाने वाले नोएडा को गंगाजल देने का अनोखा प्लान बनाया जा रहा है। इस प्लान से न तो गंगाजल बर्बाद होगा और पानी का सही इस्तेमाल भी हो सकेगा।

नोएडा ! यूपी ही नहीं बल्कि देश का शो विंडो कहे जाने वाले नोएडा को गंगाजल देने का अनोखा प्लान बनाया जा रहा है। इस प्लान से न तो गंगाजल बर्बाद होगा और पानी का सही इस्तेमाल भी हो सकेगा। इसके अलावा पानी बर्बाद करने वाले लोगों को गंगाजल की अहमियत के बारे में पता चल जाएगा। सरकार के गठन के बाद इस प्लान को अमलीजामा पहनाया जाएगा। आपको बता दें कि मौजूदा समय में नोएडा के लोगों को गंगाजल तो मिल रहा है। लेकिन अभी भी लोगों की पूर्ति नहीं हो पा रही है।
नोएडा प्राधिकरण की ओर से सभी लोगों को गंगाजल देने का अनोखा प्लान किया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार लोगों को गंगाजल लेने के लिए अपने सेक्टर के पार्क और सामुदायिक सेंटर तक जाना होगा। वहां प्राधिकरण की ओर से पानी एटीएम की तर्ज पर मशीन लगाई जाएगी। जिसमें से लोगों को गंगाजल दिया जा सकेगा। अभी तक इस तरह की प्लानिंग किसी भी प्रदेश द्वारा नहीं की गई है। लगातार पानी का बर्बाद होता देख नोएडा प्राधिकरण की ओर से प्लान बनाया जा रहा है।
तो इस तरह से हो रही है तैयारी
सूत्रों की मानें तो नोएडा प्राधिकरण की ओर से जो मशीन लगाई जाएगी उसमें एक बार में सिर्फ 20 लीटर गंगाजल ही निकाला जा सकेगा। नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों का तर्क है घरों में पीने और खाना बनाने के लिए 20 लीटर से ज्यादा पानी खर्च नहीं होता है। इस 20 लीटर पानी के लिए वन सिटी वन कार्ड का ही इस्तेमाल किया जा सकेगा। कार्ड में इस तरह का प्रावधान करने की बात चल रही है। कोई भी उस कार्ड से एक दिन में सिर्फ एक बार ही पानी ले सकेगा। अगर किसी भी को दूसरी बार पानी लेना है तो उसके लिए प्राधिकरण से दूसरा प्रीपेड कार्ड लेना होगा। 20 लीटर से अधिक के लिए लोगों को पैसे चुकाने हंोंगे।


