ट्रांसमीशन टावरों के सरफेस से जाएगी गंगा जल की पाइप लाइन
नोएडा । होली शहरवासियों को पर्याप्त गंगा जल मिलने लगेगा। प्रताप विहार से सेक्टर-63 की 80 क्यूसेक लाइन के कार्य को आगामी दस मार्च तक पूरा कर लिया जाएगा।

नोएडा । होली शहरवासियों को पर्याप्त गंगा जल मिलने लगेगा। प्रताप विहार से सेक्टर-63 की 80 क्यूसेक लाइन के कार्य को आगामी दस मार्च तक पूरा कर लिया जाएगा। दरसअल, इस लाइन के बीच में ट्रांसमीशन विभाग की एक नई लाइन आ रही है। यह लाइन पूर्वांचल से आ रही है। इस लाइन को आगे तक पहुंचाने के लिए गंगा जल की पाइप लाइन को शिफ्ट करना था।
प्राधिकरण अब इस लाइन को शिफ्ट करने की बजाए ट्रांसमीशन टावरों के बीच से लेकर जाएगा। प्राधिकरण अधिकारियों ने बताया कि 80 क्यूसेक लाइन को कहीं ओर शिफ्ट नहीं किया जा सकता। लिहाजा इस अंडरग्राउंड पाइप लाइन को ट्रांसमीशन विभाग के द्वारा लगाए गए टावरों के बीच से ले जाया जाएगा। दरअसर, टावर लगाने के लिए उसी स्थान पर सेगमेंट का आधार तैयार किया गया जहा पहले गंगा जल की लाइन थी। ऐसे में टावर का आधार तैयार हो चुका है। टावर को खड़ा करने के लिए आधार के साथ चारों आर पिलर बनाए गए है। इन्हीं पिलर पर टावर को पेंच से कसा जाएगा। चारों पिलर के बीच इतना स्थान बचता है जहा गंगा जल की लाइन को शिफ्ट किया जा सकता है।
लिहाजा तीन स्थानों पर 35-35 मीटर की लाइन अंडरग्राउंड न होकर ट्रांसमीशन के टावरों के बीच से होकर जाएगी। इसका कार्य शुरू कर दिया गया है। दरसअल, इस लाइन से 80 क्यूसेक गंगा जल की सप्लाई होती है। ट्रांसमीशन कार्य के चलते इस लाइन को काटकर ऊपर की तरफ किया जा रहा है। आगामी 10 मार्च कि पूरा कर लिया जाएगा। जिसके बाद 12 मार्च से गंगाजल की सप्लाई शुरू कर दी जाएगी। बताते चले कि अभी 20 क्यूसेक की लाइन से गंगाजल सप्लाई की जा रही थी।


