सोसाइटी में करना है कार्यक्रम तो देना होगा पैसा
नोएडा ! सेक्टर-74 सुपरटेक केपटाउन निवासियों ने सोसाइटी परिसर में कोई भी कार्यक्रम करने पर बिल्डर द्वारा पैसे मांगने का आरोप लगाया है।

नोएडा ! सेक्टर-74 सुपरटेक केपटाउन निवासियों ने सोसाइटी परिसर में कोई भी कार्यक्रम करने पर बिल्डर द्वारा पैसे मांगने का आरोप लगाया है। इस मामले में नेफोमा के अध्यक्ष अन्नू खान ने जिला अधिकारी को ज्ञापन दिया। अन्नू खान ने बताया कि फ्लैट खरीदते समय सभी बायर ने क्लब के लिए एक लाख से चार लाख रुपए तक दिए हुए हैं।
इसके अलावा केपटाउन मेंटेनेंस भारी भरकम मेंटेनेंस चार्ज भी निवासियों से वसूल रहा है। इसके बावजूद भी जब कोई सामूहिक कार्य कार्यक्रम आयोजन कराया जाता है तो सुपरटेक बिल्डर इसके लिए पैसे की डिमांड करता है। उन्होंने बताया कि 12 मार्च को सोसाइटी परिसर में सभी लोग मिलकर एक हास्य कवि सम्मेलन करना चाहते थे। लेकिन सुपरटेक ने कार्यक्रम के लिए पैसों की डिमांड की है। अन्नु खान ने बताया कि जबकि आसपास की सभी सोसायटियों में इस प्रकार के सामूहिक कार्य के लिए बिल्डर चार्ज नहीं करता है और होना भी नहीं चाहिए क्योंकि यह एक सामाजिक कार्य है।
नवीन दुबे ने कहा कि व्यक्तिगत कार्य के लिए कोई भी रेसिडेंट पैसे देने से इनकार नहीं कर रहा है। सामूहिक कार्य जनकल्याण के लिए कराए जाते हैं। इसलिए बिल्डर बिल्कुल गलत कर रहा है। जिसका सुपरटेक केपटाउन के निवासी विरोध कर रहे हैं। ऐसे में भारी भरकम चार्ज लगाने के कारण सोसाइटी के निवासी सामूहिक कार्यक्रम सोसाइटी परिसर के बाहर कराने पर मजबूर हो गए हैं। लेकिन सोसाइटी के बाहर बिल्डर कोई भी सुविधा या सुरक्षा देने से साफ मना कर देता है जो की बिल्कुल गलत है ।


