डांस व मस्ती के साथ नोएडा वासियों ने किया 2018 का स्वागत
टिकटिक करती घड़ी की तरफ हर किसी की नजर

नोएडा। टिकटिक करती घड़ी की तरफ हर किसी की नजर। रात के 12 बजने का बेसब्री से इंतजार। जैसे ही घड़ी में 12 बजे लोगों ने वर्ष 2017 को अलविदा कर नववर्ष 2018 का स्वागत किया। इस दौरान युवा वर्ग ने अपने-अपने तरीके से नए साल की अगवानी की। कई जगह आतिशबाजी कर लोगों ने खुशी का इजहार किया।
मॉल में भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के लिहाज से यहा सुबह से ही चेकिंग जारी रही। मॉल के बाहर एटीएस के साथ पुलिस कर्मियों का पहरा रहा। वहींए मॉल के अंदर डॉग स्कायट ने सुरक्षा का जाएजा लिया।
कहीं केट काटा गया तो कहीं युवा डीजे पर थिरकते नजर आए। लोगों ने एक दूसरे को उपहार व कॉर्ड देकर शुभकामनाएं दी। शहर में ऐसा कोई मॉल नहीं दिखा जहा पर लोगों की भीड़ न दिखाई दी हो। सेक्टर-18 जीआईपी, शाप्रिक्स और डीएलएफ मॉल में शामिल होते ही लोग वहां पहुंचने शुरू हो गए।
लोगों को वाहन पार्किंग की जब जगह नहीं मिली तो कुछ लोगों ने सड़क पर ही गाड़ियां खड़ी कर दी। इसका असर यह हुआ कि लोगों का पैदल ही निकलना बंद हो गया। हालांकि पुलिस ने भीड़ वाले स्थानों पर वाहनों की एंट्री पहले ही बंद कर दी थी। दुकानदारों ने भी बड़ी स्क्रीन लगाकर लोगों के मनोरंजन की व्यवस्था की थी।
देसी-विदेशी गानों का भी इंतजाम रहा। कई पबों में सिर्फ जोड़ों को ही जाने की अनुमति थी। सेक्टर-27 अट्टा मार्केट, इंदिरा मार्केट, बह्मपुत्र कांप्लेक्स के अलावा शहर के रिहाएशी बाजारों में भी काफी भीड़ रही। सेक्टर-21, 25 के अलावा तमाम बाजारों में भी भारी भीड़ रही। इसके अलावा शाम को फूलों की ब्रिकी भी खूब हुई। फूलों के दाम भी चरम पर नजर आए।
हालांकि प्रशासन की सख्ती के चलते सेक्टरों में कई स्थानों पर कार्यक्रमों का आयोजन नहीं किया गया। लेकिन आरडब्ल्यूए व सोसाइटी के लोगों ने अपने तरीके से नए साल का आगाज किया।


