भूमाफियाओं के खिलाफ बनाई गई एंटी भूमाफिया टास्क फोर्स
नोएडा ! भूमाफियों पर लगाम कसने के लिए जिला अधिकारी की अध्यक्षता में एक एंटी भूमाफियां टास्क फोर्स का गठन किया गया है।

नोएडा ! भूमाफियों पर लगाम कसने के लिए जिला अधिकारी की अध्यक्षता में एक एंटी भूमाफियां टास्क फोर्स का गठन किया गया है। इस संबंध में उन्होंने अपर जिलाधिकारी प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि प्रथम चरण में समस्त विभागों व प्राधिकरण को पत्र भेजते हुए उनसे यह सूचना उपलब्ध कराई जाए कि उनके विभाग की कितनी संपत्ति है और किसी भूमि एवं संपत्ति पर अवैध कब्जा तो नहीं किया गया है।
बैठक में उन्होंने यह भी कहा की प्राधिकरण क्षेत्रों में जहां पर अभी भूमि अधिग्रहण नहीं किया गया है।
वहां वह क्षेत्र प्राधिकरण के सीमा के तहत आता है। और वहां पर किसी प्रकार की अवैध कॉलोनियां काटी जा रही हो तो उसके संबंध में प्राधिकरणों के अधिकारी सूचना उपलब्ध कराएं। ताकि चिन्हीकरण करने के उपरांत अवैध कब्जों को शक्ति के साथ खाली कराए जा सके। जनपद में बनाई गई टास्कफोर्स में जिलाधिकारी अध्यक्ष अपर जिलाधिकारी प्रशासन अपर जिलाधिकारी राजस्व एवं समस्त उप जिलाधिकारी गण व पुलिस के अधिकारी इसके मेंबर्स होंगे और सभी के द्बारा अवैध कब्जे खाली कराने के लिए संयुक्त तत्वाधान में कड़ी कार्रवाई जनपद में की जाएगी। जिलाधिकारी ने आपूर्ति विभाग में भ्रष्टाचार को समाप्त करने के उद्देश्य से मिट्टी के तेल का कोटा कम करने के संबंध में उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि उनके द्बारा नोएडा शहरी क्षेत्र में यह सर्वे किया जाए कि जिनके पास विद्युत के कनेक्शन हैं और घर में गैस का प्रयोग कर रहे हैं उनकी गणना करते हुए बताया जाए कि जनपद में मिट्टी के तेल का कितना कोटा कम किया जा सकता है। सर्वे होने के उपरांत शासन को मिट्टी का तेल कम करने की रिपोर्ट जिलाधिकारी के माध्यम से भेजी जाएगी। प्रवर्तन की इस बैठक में जिलाधिकारी ने पुलिस प्रशासन जिला प्रशासन व परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि जनपद में बसों की डग्गामारी व ओवरलोडिंग वाहनों का संचालन पूर्ण रूप से बंद कराया जाए इसके लिए सभी अधिकारियों के द्बारा संयुक्त रूप से अभियान चलाकर ओवर लोडिग ट्रक को एवं बसों को व्यापक स्तर पर सीज करने की कार्रवाई की जाए। डीएम ने कहा कि प्रवर्तन से संबंधित जो भी विभाग हैं उनके अधिकारियो द्बारा निरंतर रूप से अपने अपने क्षेत्र में प्रवर्तन का कार्य करते हुए दोषियों के विरोध कड़ी कार्रवाई की जाए और अधिक से अधिक राजस्व प्राप्ति करने का कार्य सभी अधिकारियों के द्बारा किया जाए।


