मुठभेड़ में एसटीएफ के हत्थे चढ़ा 50 हजार का इनामी अन्नी
नोएडा ! 50 हजार के इनामी बदमाश अवनेश ऊर्फ अन्नी से यूपी एसटीएफ की नोएडा फेस-2 में सोमवार को मुठभेड़ हुई। इस दौरान बदमाश की पैर में गोली लगी।

नोएडा ! 50 हजार के इनामी बदमाश अवनेश ऊर्फ अन्नी से यूपी एसटीएफ की नोएडा फेस-2 में सोमवार को मुठभेड़ हुई। इस दौरान बदमाश की पैर में गोली लगी। उसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। बताया जाता है कि वह पिछले दिनों पुलिस गिरफ्त से फरार हुआ था। वह दादरी में भाजपा नेता विजय पंडित की हत्या का आरोपी है। अस्पताल में अन्नी को कड़ी सुरक्षा के बीच रखा गया है।
एडिशनल एसपी एसटीएफ राजीव नारायण मिश्र ने बताया कि आरोपी बदमाश फेस-2 के होजरी कॉम्प्लेक्स में शनिवार दोपहर में मौजूद था। मुखबीर से सूचना मिलने पर टीम को अलर्ट किया गया। एसटीएफ ने घेराबंदी की तो उसने गोलीबारी कर भागने की कोशिश की। जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी। जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया। अन्नी गांव खरोला बुलंदशहर का रहने वाला है। वह बुलंदशहर के औरंगाबाद थाने का हिस्ट्रीशीटर है। एटीएफ की माने तो अन्नी रंगादारी, लूट व हत्या के दर्जनों मामले दर्ज है। फिलहाल इस घटना की जांच चल रही है।
हरेंद्र प्रधान हत्याकांड के पीडि़त थे निशाना
अन्नी दादरी के विजय पंडित हत्याकांड में शामिल था। जिसे जेल भेज दिया गया था। 17 जून 2016 को सूरजपुर अदालत में पेशी के दौरान थाना ग्रेटरनोएडा क्षेत्र से फरार हो गया था। फरार होने के बाद सुंदर भाटी के इशारे पर हरेंद्र प्रधान हत्याकांड के पीडि़त रवि और विजय पंडित की पत्नी जो अपने केस में लगातार पैरवी कर रहे थे कि हत्या को अंजाम देना था।
30 से ज्यादा मामले दर्ज
अन्नी बुलंदशहर के औरंगाबाद थाने का हिस्ट्रीशीटर है। इसके अलावा रंगदारी हत्या, हत्या के प्रयास, लूट के करीब 30 मामले दर्ज है। अन्नी को बुलंदशहर के एक हत्याकांड में 2007 में आजीवन कारावास की सजा भी मिल चुकी है।


