फीस बढ़ोत्तरी को लेकर खैतान स्कूल पर प्रदर्शन
नोएडा । प्राइवेट स्कूलों द्वारा की गई फीस बढ़ोत्तरी व मनमाने तरीके से अन्य चार्ज वसूलने को लेकर अब परिजन पूरी तरह से परेशान है।

नोएडा । प्राइवेट स्कूलों द्वारा की गई फीस बढ़ोत्तरी व मनमाने तरीके से अन्य चार्ज वसूलने को लेकर अब परिजन पूरी तरह से परेशान है। छात्रों के परिजन इस मुद्दे को लेकर जिलाधिकारी से लेकर मुख्यमंत्री तक को पत्र लिख चुके हैं। मामले में प्रशासन द्वारा जांच कमेटी भी बनाई गई, लेकिन स्कूल वालों के फीस कम न करने व अलग-अलग चार्ज के नाम रुपया मांगना जारी है।
इसके चलते बुधवार सुबह ही सैकड़ों परिजन सेक्टर-40 स्थित खेतान स्कूल के सामने एकत्र हो गए। परिजनों ने सडक़ पर बैठकर प्रदर्शन किया, जिसके चलते लंबा जाम भी लग गया।
स्कूलों की मनचाही फीस बढ़ोतरी से परेशान होकर बुधवार सुबह नोएडा सेक्टर-40 स्थित खेतान पब्लिक स्कूल के बाहर करीब 200 से अधिक परिजन एकत्र हो गए। सभी ने सुबह 7 बजे ही स्कूल के दरवाजों को बंद कर दिया। इसके साथ ही खुद स्कूल के बाहर सडक़ पर बैठ गए। प्रदर्शन के दौरान परिजनों ने स्कूल मैनेजमेंट समेत सभी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सडक़ पर बैठे परिजनों की वजह से सडक़ से गुजर रहे वाहनों को भी रुकना पड़ा। स्कूल के गेट पर धरने पर बैठे परिजनों ने बताया कि उनके बच्चे भी खेतान स्कूल में पढ़ते हैं। इस बार स्कूल ने बच्चों की फीस सीधे 50 प्रतिशत बढ़ा दी है। इसके साथ ही सालाना चार्ज समेत अलग-अलग तरह के चार्ज बताकर हजारों रुपए की मांग की है, जो बिल्कुल गलत है। परिजनों का आरोप है कि फीस को लेकर जब उन्होंने स्कूल में बात की तो उन्हें टरका दिया गया। इतना ही नहीं बात करने आने पर स्कूल वाले उन्हें एंट्री भी नहीं करने दे रहे है।
सडक़ पर बैठकर प्रदर्शन करने के दौरान यहंा से गुजर रहे राहगीरों से परिजनों की नोकझोंक हो गई। राहगीरों ने उन्हें सडक़ से अलग होकर प्रदर्शन करने की सलाह दी, तो परिजनों ने सडक़ के बीचों-बीच बैठकर ही धरना जारी रखने की बात की। नोकझोंक और जाम की सूचना मिलते ही मौके पर कोतवाली सेक्टर-39 पुलिस पहुंची। पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया और रूट डायवर्ट किया।


