गौतमबुद्धनगर : कोरोना की चपेट में पुलिस विभाग, 112 की सेवाएं आंशिक रूप से बंद
गौतमबुद्धनगर में गुरुवार को कोरोना संक्रमण के 143 नए मामले सामने आए है। वहीं दूसरी ओर कोरोना वायरस संक्रमण के कारण डायल 112 की सेवाओं को कुछ दिनों के लिए बंद कर दिया गया है

गौतमबुद्धनगर। गौतमबुद्धनगर में गुरुवार को कोरोना संक्रमण के 143 नए मामले सामने आए है। वहीं दूसरी ओर कोरोना वायरस संक्रमण के कारण डायल 112 की सेवाओं को कुछ दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। पुलिस सहायता के लिए जिले के लोगों को 1073 पर कॉल करना होगा। पुलिस कमिश्नर ऑफिस की मीडिया सेल की तरफ से ये जानकारी दी गई है। रिपोर्ट के अनुसार गौतमबुद्धनगर में पिछले 24 घण्टों में 143 नए संक्रमित मामले दर्ज किए गए है। वहीं एक व्यक्ति की मृत्यु भी हुई है। साथ ही अब तक कुल 1028 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर वापस गये है। जिले में अब 763 एक्टिव संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है।
वहीं जिले में पुलिस विभाग भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गया है। जिले के निवासियों को पुलिस सहायता के लिए अब 1073 पर कॉल करनी होगी।
जिले के पुलिस कमिश्नर ऑफिस की मीडिया सेल ने बताया, "सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि वर्तमान में 112 में कार्यरत कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित होने के कारण 112 की सेवाएं आंशिक रूप से बाधित हो गई हैं। अत: वैकल्पिक सेवा के रूप में पीड़ित द्वारा 1073 नंबर पर सहायता हेतु संपर्क किया जाएगा।"


