नोएडा पुलिस ने चोर गिरोह के 5 बदमाशों को किया गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश की नोएडा पुलिस ने रविवार को नोएडा के थाना फेस-3 चोरी करने वोल गिरोह के पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया

नोएडा (गौतमबुद्धनगर)। उत्तर प्रदेश की नोएडा पुलिस ने रविवार को नोएडा के थाना फेस-3 चोरी करने वोल गिरोह के पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस प्रवक्ता ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नोएडा पुलिस सूचना के आधार पर थाना फेस 3 इलाके से घेराबंदी कर पांच शातिर बदमाशों फुरकान,शाहनवाज उर्फ शानू ,फरहान ,आदिल उर्फ सूरज उर्फ दीपक और अमन भदौरिया को आज गिरफ्तार किया। गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे एवं निशादेही पर चोरी की दो बाइक, एक स्कूटी और 23 मोबाइल फोन बरामद किए ।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाश शातिर किस्म के अपराधी है, जिनकेे विरूद्व गौतमबुद्धनगर और दिल्ली के विभिन्न थानो पर चोरी, लूट आदि के 15 अभियोग मामले दर्ज है। पूछताछ पर गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि वह लूटपाट एवं चोरी की कई घटनाओं को अजांम दे चुके हैं। गिरफ्तार बदमाशों में चार गाजियाबाद के जबकि एक नोएडा के सेक्टर 62 का रहने वाला है। गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।


