Top
Begin typing your search above and press return to search.

तमंचे के बल पर छात्र से लूटा पर्स व मोबाइल

नोएडा ! कोतवाली सेक्टर-24 क्षेत्र में दिन-दहाड़े एक बाइक सवार तीन बदमाशों ने जमकर कहर बरपाया। सेक्टर-11 एक न्यूज चैनल के दफ्तर के सामने एक बाइक सवार तीन बदमाश मारपीट करते

तमंचे के बल पर छात्र से लूटा पर्स व मोबाइल
X

नोएडा ! कोतवाली सेक्टर-24 क्षेत्र में दिन-दहाड़े एक बाइक सवार तीन बदमाशों ने जमकर कहर बरपाया। सेक्टर-11 एक न्यूज चैनल के दफ्तर के सामने एक बाइक सवार तीन बदमाश मारपीट करते हुए बीए की छात्र से मोबाइल और पर्स लूटकर फरार हो गए। वहीं सेक्टर-34 के ए ब्लॉक में दिन-दहाड़े बाइक सवार तीन बदमाशों ने मार्निंग वॉक पर निकले एक इंजीनियर से सोने की चेन लूट ली। बीच बचाव में आए मंदिर के पंडित पर भी बदमाशों ने तमंचा तानते हुए गोली मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।
पीडि़तों ने कोतवाली सेक्टर-24 पुलिस से घटना की शिकायत की है। पीडि़त उमेश खोड़ा में परिवार के साथ रहता है। वह सेक्टर-39 स्थित एक कॉलेज से बीए की पढ़ाई कर रहा है। पीडि़त के पिता की सेक्टर-10 में हलवाई की दुकान है। पीडि़त ने बताया कि वह शनिवार सुबह 6 बजे अपनी साइकिल से दुकान पर जा रहा था। जब सेक्टर-11 स्थित सहारा न्यूज चैनल के सामने पहुंचा तो बाइक सवार तीन बदमाशो ने साइकिल में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही साइकिल समेत सडक़ पर गिर गया। इसी दौरान बाइक से उतरे दो बदमाशों ने मारपीट करते हुए उससे मोबाइल और पर्स लूट लिया। लूटपाट के बाद दोनों बदमाश बाइक पर बैठकर फरार हो गए। सेक्टर-34 के सी ब्लॉक में ज्ञानेश गोयल परिवार के साथ रहते हैं। वह फेस-2 स्थित एक इलेक्ट्रिक कंपनी में इंजीनियर हैं। पीडि़त ने बताया कि वह शनिवार सुबह मार्निंग वॉक के लिए घर से निकले। जब वह 8:30 बजे सी ब्लॉक स्थित मंदिर के पास पहुंचे तो एक बाइक सवार तीन बदमाश वहां आ धमके। बाइक से दो बदमाश उतरकर उनके पाए। जब तक वह कुछ समझपाते बदमाश उन पर तमंचा तानते हुए गले से दो तोले की सोने की चैन खींच ली।

इसी बीच वहां पहुंचे मंदिर के पंडित ने जब बीच बचाव किया बदमाशों ने उन पर भी तमंचा तान दिया। बदमाश गोली मारने की धमकी देते हुए वहां से फरार हो गए।
केंट आरओ कर्मी का मोबाइल लूटा
केंट आरओ कंपनी के गेट पर शुक्रवार रात आरओ कंपनीकर्मी दिनेश पैदल फोन पर बात करते हुए जा रहा था। बिन नंबर की एक नई डिस्कवर पर दो युवक आए। पहले तो दोनों बदमाश आगे निकल गए। इसके बाद सामने से आकर युवक से मोबाइल छीन लिया। बदमाश तेज रफ्तार से फरार हो गए। युवक शोर मचाता हुआ बदमाशों के पीछे भागाए लेकिन बदमाश वहां से फरार हो गए। पीडि़त ने कोतवाली सेक्टर.58 में खबर लिखे जाने तक शिकायत नहीं कर पाया था।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it