अप्रैल में शुरू हो जाएगा रेस्तरां ऑन रेल,मार्च अंत तक एनएमआरसी को मिल जाएंगे दोनों कोच
नोएडा ! एनएमआरसी द्वारा बनाए जाने वाले रेस्तरां का नाम रेस्तरां ऑन रेल रखा जाएगा। इसके लिए दो कोच को रेस्तरां के रूप में विकसित किया जाएगा

नोएडा ! एनएमआरसी द्वारा बनाए जाने वाले रेस्तरां का नाम रेस्तरां ऑन रेल रखा जाएगा। इसके लिए दो कोच को रेस्तरां के रूप में विकसित किया जाएगा। यह कोच डीएमआरसी द्वारा एनएमआरसी को मार्च के अंत तक दे दिए जाएंगे।
पहले रेस्तारां नोएडा सेक्टर-71 और दूसरा ग्रेटर नोएडा में एक्सपो मार्ट के पास स्थापित किया जाएगा। इन दोनों को कोचेस को ऐसे रेस्तरां में तब्दील किया जाएगा मानो आप मेट्रो में सफर करते समय स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ ले सकते हों।
एनएमआरसी की तरफ से रेस्तरां बनाए जाने का उद्देश्य लोगों को मेट्रो के बारे में अधिक से अधिक जानकारी देना है। मेट्रो में सफर करने के लिए नियम व यात्रा के पहले और यात्रा के दौरान क्या करें और क्या न करें, इसकी जानकारी भी लोगों को रेस्तरां में मिलेगी। यह पहला मौका होगा, जब लोगों को मेट्रो के कोच में खाना खाने का अनुभव भी मिलेगा और इसके साथ ही लोगों को मेट्रो के बारे में सभी प्रकार की जानकारी भी मिलेगी। जिस स्थान पर कोच स्थापित करके रेस्तरां बनाया जाएगा, वहां पूरी व्यवस्था मेट्रो स्टेशन के जैसी ही होगी।
लोगों को वहां टिकट काउंटर भी मिलेगा, जहां लोग पैसे का भुगतान कर अपनी पंसद के खाने के टोकन ले सकेंगे। इस टिकट काउंटर के बाद सिक्योरिटी जांच की व्यवस्था होगी। इसके बाद प्लेटफार्म बनाया जाएगा और यहां से आप कोच में बैठकर खाने का स्वाद ले सकेंगे। मार्च के अंत तक दोनों कोचेस डीएमआरसी द्वारा एनएमआरसी को दे दिए जाएंगे। यह दोनों कोच मेट्रो कोचेस के डमी कोच है। जिनका प्रयोग रेस्तरां के रूप में किया जाएगा।


