Noida News: सर गुड मॉर्निंग क्या आपको लोन चाहिए और फिर देते थे घटना को अंजाम, मास्टर माइंड सहित 8 गिरफ्तार
Noida News: एसटीएफ ने अवैध कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है।मौके से 8 लोगों को गिरफ्तार भी किया है। यह सभी लोग कॉल सेंटर से लोन दिलवाने के नाम पर ठगी की घटना को अंजाम देते थे।

Noida News: यूपी एसटीएफ और थाना सेक्टर 63 पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए अवैध कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मौके से 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। यह सभी लोग कॉल सेंटर से लोन दिलवाने के नाम पर ठगी कर रहे थे।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार देर रात एसटीएफ व पुलिस टीम ने मुखबिर की खास सूचना पर सेक्टर 63 के बी- ब्लॉक में एक कॉल सेंटर में छापेमारी करते हुए मौके से 6 महिलाओं और अंकित व बृजेश समेत 8 लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम द्वारा को इनके पास से तीन लैपटॉप, दो टैब, हार्ड डिस्क, कंप्यूटर आदि बरामद भी हुए हैं।
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि ये लोग लोन दिलाने के नाम पर ठगी की वारदात को अंजाम देते थे। वह सभी एक जानी मानी निजी कंपनी का खुद को कर्मचारी बात कर लोन दिलवाने के नाम पर लोगों से संपर्क करते थे, और उनसे लोन दिलवाने की प्रक्रिया के दौरान विभिन्न मद में लाखों रुपया वसूल लेते थे। पुलिस पूछताछ में सैकड़ो लोगों के साथ ठीक करने की बात को गिरोह ने स्वीकार किया है।


