एनडीआरएफ का जांच अभियान पूरा, नहीं मिला कोई मानव अंग
नोएडा ! सेक्टर-11 में एक्सेल ग्रीनटेक कंपनी में आग के बाद जमा मलबे को शनिवार का हटा दिया गया। चार दिन तक प्राधिकरण के 200 कर्मचारियों ने मिलकर मलबे को हटाया।

नोएडा ! सेक्टर-11 में एक्सेल ग्रीनटेक कंपनी में आग के बाद जमा मलबे को शनिवार का हटा दिया गया। चार दिन तक प्राधिकरण के 200 कर्मचारियों ने मिलकर मलबे को हटाया। उधर, देर शाम तक एनडीआरएफ ने भी जांच अभियान पूरा कर लिया। एनडीआरएफ यूनिट के इंस्पेक्टर जगतार सिंह ने बताया कि दो दिन तक चले जांच अभियान के बाद ऐसा कुछ भी नहीं मिला।
मलबे को काफी अच्छी तरह से चेक किया गया। उम्मीद थी कि कुछ हाथ लगेगा। लेकिन ऐसा कुछ मिला नहीं। वहीं, आग लगने की वजह से बिल्डिंग पूरी से खराब हो चुकी है। प्राधिकरण को चाहिए कि बिल्डिंग को जल्द से जल्द गिराया जाए। वहीं, प्राधिकरण एसीईओ पीके अग्रवाल अपने टीम के साथ सेक्टर-11 स्थित घटना स्थल पहुंचे। वहां उन्होंने एनडीआरएफ की टीम के साथ जांच का ब्यौरा लिया।
हालांकि जिस समय अधिकारी पहुंचे थे उस समय एनडीआरएफ का जांच अभियान जारी था। बताते चले कि बुधवार को बिल्डिंग में आग लगने से छह लोगों की जलकर मौत हो गई थी। वहीं, इस मामले में पुलिस जांच कर रही है। वहीं, छठे शव की पहचान पवन शर्मा के रूप में हुई है। पवन शर्मा टांसपोर्ट का पैसा लेने कंपनी आया था। लेकिन घटना के समय वह कंपनी के बाहर नहीं निकल सका। शुक्रवार को कंपनी के निदेशक की शिनाख्त पत्नी ने अंगूठी देखकर की थी।


