मेट्रो के बढ़े किराए ने दिया मुसाफिरों को झटका,लागू कर दिया गया बढ़ा किराया
नोएडा ! डीएमआरसी का बढ़ा किराया बुधवार से लागू हो गया। सुबह जब लोगों ने टोकन लेने पहुंचे तो उन्हें झटका लगा।

कॉर्ड रिचार्ज कराने वालों की लगी लंबी कतार
नोएडा ! डीएमआरसी का बढ़ा किराया बुधवार से लागू हो गया। सुबह जब लोगों ने टोकन लेने पहुंचे तो उन्हें झटका लगा। लोगों ने बताया कि रेट बढऩे के बारे में तो जानकारी थी, लेकिन इतना बढ़ेगा इसका अंदाजा नहीं था। इसको लेकर काफी असंमस भी रहा। दरअसल, नए बढ़ी हुई दरों को लेकर मेट्रो स्टेशनों पर बोर्ड चस्पा नहीं किए गए। साथ ही नक्शे भी पुराने किराए दर पर ही लगे है।
ऐसे में लोगों को दिक्कत हुई। वहीं, जिनके पास कॉर्ड था उन्हें ज्यादा परेशानी हुई। कॉर्ड रिचार्ज कराने वालों की लंबी-लंबी कतारे लगी रही। वहीं, टोकन मशीनों पर खासी कतार दिखी। हालांकि इस फैसले को लेकर लोगों में रोष है। उनका मानना है कि एक तो पहले से इतनी महंगाई है ऊपर से मेट्रो का किराया भी इतना ज्यादा बढ़ा दिया गया। किराए बढ़ाने का कोई मानक होना चाहिए। लेकिन यहा तो सीधे इतना ज्यादा किराया बढ़ा दिया गया जिसकी कोई मतलब ही नहीं है। वहीं, किराया दरे लागू होने के बाद कुछ लोग मेट्रो की जगह बसों में सफर करते दिखे।
नोएडा सिटी सेंटर से किराया
स्टेशन पुराना किराया नया किराया
द्वारका 29 50
एस्कोर्ट मुज्जेसर 30 50
एमजी रोड 30 50
हुडा सिटी सेंटर 30 50
राजीव चौक 19 30
बदरपुर 29 50
नई दिल्ली 21 30
आनंद विहार 21 30
चांदनी चौक 22 40
एम्स 23 40
कश्मीरी गेट 22 40


