पत्थर से पीटकर ट्रैक्टर चालक की हत्या
नोएडा ! गाड़ी हटाने को लेकर दो पक्षों में हुए विवाद में पत्नी के सामने ही पति की पेंचकस से हत्या कर दी। पत्नी चिल्लाती रही लेकिन उसकी किसी ने नहीं सुनी।

नोएडा ! गाड़ी हटाने को लेकर दो पक्षों में हुए विवाद में पत्नी के सामने ही पति की पेंचकस से हत्या कर दी। पत्नी चिल्लाती रही लेकिन उसकी किसी ने नहीं सुनी। पीडि़त ने अपने भाई को फोन कर बुलाया। भाई व ग्रामीण पीडि़त को सेक्टर-27 स्थित कैलाश अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने अधेड़ को मृत घोषित कर दिया। घटना के डेढ़ घंटे बाद मौके पर पुलिस पहुंची।
पूरा मामला सेक्टर-79 स्थित महागुन सोसाइटी का है। जानकारी के मुताबिक सोरखा में नरेश यादव अपनी पत्नी प्रीतम देवी व चार बच्चों के साथ रहता था। रविवार को वह सुबह पौने सात बजे रोज की तरह पानी का कैंटर लेकर सेक्टर-79 स्थित महागुन की कंस्ट्रक्शन साइट पर पहुंचा। साइट के गेट पर मिक्चर ट्रक भी खड़ा था। नरेश ने ट्रक पीछा करने को कहा। जिस पर मिक्चर ट्रक सवार लोगों ने नरेश की पत्नी को धक्का दे दिया। विरोध करने पर मिक्चर सवार चार लोगों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। यह सब वहां खड़े गार्ड भी देख रहे थे। लेकिन कोई भी बीच बचाव करने नहीं पहुंचा। इसके बाद एक युवक पास में पड़ा पेचकस ले आया। उसने नरेश के गले में पेचकस से हमला किया। मारपीट का सिलसिला यही नहीं थमा नरेश के सिर को कई बार पत्थर पर पटक गया। जिससे वह लहुलुहान हालत में वहीं, पड़ा रहा। पीडि़त ने अपने भाई को फोन कर सारी जानकारी दी। इसके बाद पीडि़त का भाई साइट पर पहुंचा। पूछने पर नरेश ने बताया कि महागुन के मालिक अमित जैन, धीरज जैन, उनके कर्मचारी टीएमटी ड्राइवर धमेंद्र, सुपरवाइजर संजय व सुरक्षा कर्मी रामबक्श, सुरेश व रामभजन ने उनके साथ मारपीट की है। पीडि़त के भाई ने पुलिस को दी गई शिकायत में इन्हीं लोगों का नाम दिया है। पीडि़त को कैलाश अस्पताल ले जाया गया। लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। नरेश ने दम तोड़ दिया। अस्पताल प्रबंधन की सूचना पर कोतवाली सेक्टर-49 पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
एक घंटे तक तड़पता रहा नरेश
आरोप है कि साइट पर फस्र्टएड के अलावा अस्पताल पहुंचाने के सभी साधन मौजूद है। लेकिन किसी ने भी न तो पुलिस को सूचना दी और न ही नरेश को अस्पताल पहुंचाने की जहमत उठाई। कैलाश अस्पताल पहुंचने के बाद परिजनों द्वारा पुलिस को फोन किया गया। इसके डेढ़ घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंचे
महिलाओं ने किया जमकर हंगामा
गांव की आक्रोषित महिलाओं ने महागुन जाने आने जाने वाले दोनों रास्तों पर जमकर हंगामा किया। मौके पर पहुंचे पुलिस के आला अधिकारियों ने उन्हें समझाने की कोशिश की। लेकिन महिलाओं ने उन्हें भी धमकाते हुए दूर हटजाने को कहा। मामला यही नहीं थमा सडक़ से गुजर रहे कुछ राहगीरों ने वाहन खड़े कर उनसे हटने की विनती की। लेकिन इसका असर उल्टा ही हुआ। महिलाओं ने उन्हें भी नहीं छोड़ा उनके साथ जमकर मारपीट की। जिसके बाद पुलिस को हलका बल प्रयोग करना पड़ा।
हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू
मामले की जांच करते हुए कोतवाली सेक्टर-49 पुलिस ने पहले साइट पर लोगों से पूछताछ की। इसके बाद दो लोगों को हिरासत में लिया। बताया गया कि साइट पर पूछताछ के दौरान कुछ लोगों ने भाजपा के कुछ बड़े नेताओं का नाम की धौंस भी दी। फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है।


