बच्चों के सामने पत्नी की पीट-पीटकर हत्या
नोएडा ! सदरपुर की खजूर कालोनी में शुक्रवार देर रात पति ने अपनी पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना के समय मां को बचाने आए बच्चों के साथ भी आरोपी मारपीट करते हुए फरार हो गया।

नोएडा ! सदरपुर की खजूर कालोनी में शुक्रवार देर रात पति ने अपनी पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना के समय मां को बचाने आए बच्चों के साथ भी आरोपी मारपीट करते हुए फरार हो गया। सूचना पर पहुंची कोतवाली सेक्टर-39 पुलिस महिला को लेकर जिला अस्पताल पहुंची। जहां डॉक्टर ने जांच के बाद महिला को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद से बच्चे सहमे हुए हैं। मृतक की बड़ी बहन संजु ने आरोपी के खिलाफ कोतवाली सेक्टर-39 में गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है।
पुलिस के मुताबिक मूलरुप से सिवान बिहार निवासी नीलम (30) पत्नी संतोष शाह सदरपुर की खजूर कालोनी में रहती थी। आरोपी संतोष से नीलम की शादी 9 वर्ष पहले हुई थी। जिससे उनके 4 बच्चें है। आरोपी पति संतोष रेहड़ी पटरी पर सब्जी का ठेला लगाता है।
पापा छोड़ दो मां को मर जाएगी
पुलिस द्वारा बच्चों से पूछताछ करने पर पता चला है कि शुक्रवार शाम साढ़ 6 बजे आरोपी संतोष घर पहुंचा। वह पत्नी नीलम के साथ मारपीट करने लगा। घर में मौजूद चारों बच्चे मां को बचाने बीच में आए तो उन्हें मारपीट कर अलग कर दिया। इसके बाद बच्चें पिता से बोलते रहे पापा छोड़ दो मां को मर जाएगी। लेकिन आरोपी नहीं माना, उसने नीलम के सिर पर भारी वस्तु पर से वार किया जिससे वह अचेत होकर जमीन पर बिछे बिस्तर पर गिर गई। इसके बाद आरोपी फरार हो गया।
शराब पीकर अक्सर करता था मारपीट
कोतवाली सेक्टर-39 प्रभारी ने राकेश भदौरिया ने बताया कि पड़ोसियों और बच्चों से पूछताछ करने पर पता चला है कि आरोपी अक्सर शराब पीकर पत्नी के साथ मारपीट करता था। कई बार पड़ोसियों ने दोनों का बीच बचाव कराया था। बच्चों ने रोते हुए बताया कि अगर मौसी संजु घर होती तो मां को बचा लेती।
मौसी घर पर नहीं थी और पापा भी उन्हें मारते हुए।


