नो होम नो होली के तहत एक लाख निवेशकों के चेहरों पर झलक रही है मायूसी,नहीं खेलेंगे रंग
नोएडा ! एक ओर जहा शहर होली के खुमार में डूबा नजर आएगा वहीं, निवेशकों के चेहरों पर मायूसी ही झलक रही है।

नोएडा ! एक ओर जहा शहर होली के खुमार में डूबा नजर आएगा वहीं, निवेशकों के चेहरों पर मायूसी ही झलक रही है। एक लाख से ज्यादा निवेशकों ने होली नहीं मनाने का फैसला लिया है। इस बार उनकी मुहिम नो होम नो होली रहेगी।
उन्होंने स्पष्ट कहा नो होम नो वोट की मुहिम के बाद राजनितिक दलों ने आश्वासन तो दिया लेकिन कोई भी उनके समर्थन में खड़ा होता नहीं दिख रहा।
नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट में करीब लाखों फ्लैटों का निर्माण किया जा रहा है। इसमे 50 हजार फ्लैटों पर 2014 में पजेशन मिल जाना चाहिए था। अभी तक पजेशन नहीं मिल सका है। के्रडाई, प्राधिकरण में शिकायतों के बाद भी उनकी समस्या जस की तस है। ऐसे में उन्होंने सामूहिक रूप से होली नहीं मनाने का फैसला लिया है। नेफोवा की ओर से एडवोकेट की एक टीम भी बनाई की गई है। यह टीम ऐसे निवेशकों के लिए लड़ेगी जिनके बिल्डर फ्लैट का पजेशन देने में असमर्थता दिखा रहे है। कयास लगाए जा रहे है कि यह बिल्डर या तो भागने की फिराक में है या फिर फ्लैट सरेंडर कर सकते है। लिहाजा कानूनी लड़ाई के लिए निवेशकों की तैयारी पूरी है।
इसको लेकर 19 मार्च को निवेशकों को एक बैठक भी होगी। जिसमे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। बहराल निवेशकों ने अपनी मुहिम नो होम नो होली के लिए प्रचार शुरू कर दिया है। ऐसे में ग्रेनो वेस्ट, नोएडा व ग्रेटरनोएडा के एक लाख से ज्यादा निवेशक शामिल हो चुके है।


