फर्जी आईडी व फोन नंबर से आयकर के नाम पर उद्यमियों को डरा रहे लोग
नोएडा ! आयकर सर्च करने के नाम पर उद्यमियों को परेशान करने वाले लोगों के खिलाफ बुधवार को नोएडा एन्ट्रेप्रिनियोर्स एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमण्डल अध्यक्ष विपिन कुमार मल्हन के नेतृत्व में

नोएडा ! आयकर सर्च करने के नाम पर उद्यमियों को परेशान करने वाले लोगों के खिलाफ बुधवार को नोएडा एन्ट्रेप्रिनियोर्स एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमण्डल अध्यक्ष विपिन कुमार मल्हन के नेतृत्व में प्रिंसपल कमिश्नर (आयकर) टी. टोनसिंग प्रसाद से सेक्टर-24 स्थित कार्यालय में मिला। इस मौके पर मल्हन ने बताया कि विगत कई दिनों से विभिन्न व्यक्तियों द्वारा विभिन्न मोबाइल नंबरों द्वारा जिसकी ट्रू कॉलर आईडी भी गवर्नमेंट ऑफ पब्लिक सर्विस के नाम से बनाई गई है। इन व्यक्तियों द्वारा नाम बदलकर विभिन्न उद्यमियों को इकाई में आय-कर सर्च के लिए आने की बात करता है। इस तरह के फोन कॉल आने से उद्यमी परेशान हैं।
ऐसे में इन नम्बरों की जांच कर फर्जी कॉल करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए, ताकि उद्यमी अपनी इकाई को सुचारू रूप से चला सके। प्रिंसपल कमिश्नर (आयकर) श्रीमति टी. टोनसिंग प्रसाद जी ने बताया कि यह किसी व्यक्ति द्वारा विभाग की फेक आईडी बनाई गई है, आय विभाग द्वारा किसी भी व्यक्ति को कोई कॉल नही की जा रही है अत: ऐसे कॉल आने पर उद्यमियों को घबराने की कोई जरूरत नही है। यदि आपके मोबाइल पर कोई भी विभाग के नाम पर कॉल आती है तो उसकी जानकारी लेने हेतु विभाग के हेल्पलाइन नम्बर 0120-2412865 पर तुरंत कॉल कर उस व्यक्ति की जानकारी ले सकते है। विभाग द्वारा भी इन नम्बरों की जांच कराई जाएगी और दोषी व्यक्ति को सजा दिलाई जाएगी।


