दो दिन में दूसरी बार करना चाहते थे गैंगरेप, आरोपी गिरफ्तार
नोएडा ! होशियारपुर गांव में अगवा कर 14 वर्षीय किशोरी के साथ पांच युवकों द्वारा गैंगरेप करने का मामला प्रकाश में आया है। गैंगरेप की घटना दो दिन पुरानी है।

नोएडा ! होशियारपुर गांव में अगवा कर 14 वर्षीय किशोरी के साथ पांच युवकों द्वारा गैंगरेप करने का मामला प्रकाश में आया है। गैंगरेप की घटना दो दिन पुरानी है। घटना के बाद आरोपी सभी युवकों ने एक बार फिर किशोरी को अगवा करने की कोशिश की। किशोरी ने घटना के बारे में परिजनों को बताया। परिजनों की सूचना पर पहुंची कोतवाली सेक्टर-49 पुलिस ने सभी आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं किशोरी को मेडिकल के लिए भेज दिया गया।
पुलिस के मुताबिक मूलरूप से कानपुर निवासी एक व्यक्ति परिवार के साथ सेक्टर-51 होशियारपुर में रहते हैं। वह सेक्टर-71 रेहड़ी लगाकर दर्जी का काम करते हैं। किशोरी के चाचा ने बताया कि पांच मार्च की शाम 14 वर्षीय किशोरी घर के पास दुकान पर सामान लेने गई थी। तभी होशियारपुर गांव का ही सोनू नामक युवक उसे अगवा कर ले गया। आरोप है कि सोनू व उसके 4 साथी महेश, रिंकू, योगेश व अजय ने बारी-बारी कर किशोरी से गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया।
चाचा ने बताया कि किशोरी ने उसी दिन घर पहुंच घटना के बारे में परिजनों को बताया था। परिजन किशोरी के साथ हुई घटना के बारे में सुनकर सहम गए। उन्होंने परिवार की बदनामी के डर से पुलिस से आरोपियों के खिलाफ शिकायत नहीं दी।
किशोरी के चाचा ने बताया कि सभी आरोपी युवक मंगलवार शाम दोबारा घर के आप-पास टहल रहे थे। जब किशोरी दुकान पर सामान लेने जा रही थी। तभी आरोपियों ने किशोरी को अगवा करने का प्रयास किया।
किशोरी किसी तरह उनके चंगुल से छूटकर घर पहुंची। किशोरी ने घटना के बारे में उन्हें बताया। परिजनों ने तुरंत 100 नंबर पर घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने कहा कि एक किशोर ने ही किया दुष्कर्म। इस संबंध में कोतवाली सेक्टर-49 प्रभारी बिजेंद्र बड़ाना ने बताया कि सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। किशोरी के साथ एक ने ही दुष्कर्म किया है। फिलहाल परिजनों ने जो शिकायत दी है। उसी आधार पर मामले की जांच की जा रही है। किशोरी को मेडिकल के लिए भेज दिया गया है।


