आज होगी 101 स्कूलों में एक साथ ऐतिहासिक मॉकड्रिल
नोएडा ! देश में पहली बार 101 स्कूलों के करीब डेढ़ लाख छात्र एक साथ भूकंप निकासी व बचाव के लिए अभ्यास (मॉक ड्रिल) करेंगे।

नोएडा ! देश में पहली बार 101 स्कूलों के करीब डेढ़ लाख छात्र एक साथ भूकंप निकासी व बचाव के लिए अभ्यास (मॉक ड्रिल) करेंगे। इस ऐतिहासिक मॉक ड्रिल का आयोजन आज किया जाएगा। जिसका उद्घाटन नोएडा प्राधिकरण के चेयरमैन व प्रमुख सचिव औद्योगिक विकास आलोक सिन्हा करेंगे।
वहीं, इस अवसर पर प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अमित मोहन प्रसाद भी मौजूद होंगे। नोएडा आपदा प्रबंधन के प्रमुख डाक्टर कुमार राका ने बताया कि यह मॉकड्रिल का आयोजन नोएडा प्राधिकरण, क्रेडाई , गेल के साथ एनटीपीसी द्वारा किया जाएगा। इसमे स्कूल के प्रधानाचार्य शिक्षक के अलावा स्कूल में एनडीआरएफ के चार पर्यवेक्षक मौजूद रहेंगे। जिला अधिकारी एनपी सिंह महामाया बालिका इंटर कॉलेज में मौजूद रहेंगे। बताते चले कि नोएडा ग्रेटर नोएडा व यमुना एक्सप्रेस का क्षेत्र भूकंप जोन चार में आता है। यहा रिक्टर स्केल छह तक के विनाशकारी भूकंप आ सकते है। ऐसे में पहले से तैयारी काफी महत्वपूर्ण है। इस ऐतिहासिक मॉकड्रिल को देखने के लिए लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड की टीम भी नोएडा में मौजूद रहेगी। यह टीम अपनी रिपोर्ट पेश करेगी साथ ही डॉक्टर राका का दावा है कि यह ड्रिल एक रिकार्ड साबित होगी। इस आयोजन में एनडीआरएफ व नोएडा आपदा प्रबंधन की प्रमुख भूमिका होगी।


