25 दिसम्बर से पहले शुरू हो सकती है नोएडा-ग्रेनो मेट्रो
उद्घाटन के दौरान गलगोटिया कॉलेज के आसपास प्रधानमंत्री की जनसभा हा सकती है

ग्रेटर नोएडा। नोएडा-ग्रेटर नोएडा के बीच एक्वा लाइन मेट्रो का उद्घाटन दिसम्बर तक तीसरे सप्ताह में हो सकता है। मुख्यमंत्री की तरफ से प्रधानमंत्री को 19 नवम्बर को पत्र भेजकर दिसम्बर तक तीसरे सप्ताह तक समय देने को कहा है। अब माना जा रहा है कि 25 दिसम्बर को पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती है।
ऐसे में प्रधानमंत्री का व्यस्त कार्यक्रम रहेगा। ऐसे में तैयारी है कि एक्वा लाइन का संचालन 25 दिसम्बर से पहले कर दिया जाए। हालांकि प्रधानमंत्री की तरफ से उद्घाटन को लेकर कोई औपचारिक सहमति नहीं दी गई है लेकिन यह माना जा रहा है कि बीस दिसम्बर से 23 दिसम्बर के बीच उद्घाटन को लेकर प्रधानमंत्री समय दे सकते है। एक्वा मेट्रो लाइन उद्घाटन को लेकर नोएडा मेट्रो रेल कारपोरेशन व दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन की तरफ से तैयारिया शुरू हो गई है। प्रधानमंत्री की तरफ से कार्यक्रम मिलते ही उद्घाटन की तैयारियां तेज कर दी जाएगी। उद्घाटन के दौरान गलगोटिया कॉलेज के आसपास प्रधानमंत्री की जनसभा हा सकती है।
प्राधिकरण और नोएडा मेट्रो रेल कारपोरेशन एनएमआरसी ने पहले दिसम्बर 2017 तक ट्रायल पूरा कर मार्च 2018 तक शुरू करने का लक्ष्य रखा था। ट्रायल में देरी होने पर अब माना जा रहा है दिसम्बर तक ग्रेटर नोएडा के लोग मेट्रो सफर का लुत्फ उठा सकते हैं। नोएडा के सेक्टर-71 से ग्रेटर नोएडा तक 29.7 किमी लंबे ट्रैक पर 21 स्टेशन है। पहले 55 सौ करोड़ रुपए के बजट का प्रावधान किया गया था। लेकिन बाद में एनएमआरसी के तत्कालीन एमडी संतोष यादव ने इसकी कीमत घटाकर 43 सौ करोड़ रुपए कर दी थी। एक्वा लाइन मेट्रो का ट्रायल अंतिम दौर में चल रहा है। दिसम्बर के प्रथम सप्ताह कमिश्नर ऑफ मेट्रो रेल सेफ्टी निरीक्षण करने आएंगे। सीएमआरसी के निरीक्षण के बाद मेट्रो संचालन को लेकर हरी झंडी मिल जाएगी।
दोनों शहरों के बीच मेट्रो शुरू होने से इसका सबसे ज्यादा फायदा ग्रेटर नोएडा के लोगों को होगा। गे्रटर नोएडा के लोग लंबे अर्से से मेट्रो की सवारी का लुत्फ उठाने का इंतजार कर रहे है। माना जा रहा है कि मेट्रो का संचालन शुरू होने पर ग्रेटर नोएडा की आबादी बढ़ सकती है। सूत्रों का कहना है कि दिसम्बर के प्रथम तक मेट्रो उद्घाटन को लेकर प्रधानमंत्री का कार्यक्रम निर्धारित हो सकता कि कब वह मेट्रो उद्घाटन का समय देंगे।


