नोएडा-ग्रेटर नोएडा के एक्वा लाइन मेट्रो रूट निरीक्षण कार्य पूरा
संभावना जताई जा रही है कि नए वर्ष पर मेट्रो का संचालन शुरू कर नोएडा-ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण संयुक्त रूप से दोनो शहरों के निवासियों को तोहफा दे सकता है

नोएडा। नोएडा-ग्रेटर नोएडा के एक्वा लाइन मेट्रो रूट का तीन दिवसीय कमिश्नर ऑफ मेट्रो रेल सेफ्टी (सीएमआरएस) का निरीक्षण कार्य गुरुवार को पूरा हो गया। एक सप्ताह में रिपेार्ट नोएडा मेट्रो रेल कारपोरेशन (एनएमआरसी) को सौंप दी जाएगी। यदि रिपोर्ट में खामियां हुई तो उन्हें दूर कर प्रबंधन किसी भी दिन रूट पर जनता के लिए मेट्रो संचालन शुरू कर सकता है।
हालांकि संभावना जताई जा रही है कि नए वर्ष पर मेट्रो का संचालन शुरू कर नोएडा-ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण संयुक्त रूप से दोनो शहरों के निवासियों को तोहफा दे सकता है। एनएमआरसी अधिकारियों के मुताबिक गुरुवार को निरीक्षण के अंतिम दिन सुबह 11 बजे नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्वा लाइन मेट्रो रूट के डिपो स्टेशन पर सीएमआरएस ऑफ मेट्रो रेल सेफ्टी (सीएमआरएस) शैलेश कुमार पाठक पहुंचे।
यहां पर उनकी टीम के साथ ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण सीईओ नरेंद्र भूषण, दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन, (डीएमआरसी) एमडी मंगू सिंह भी शामिल रहे। जो निरीक्षण करते हुए सेक्टर-51 स्थित मेट्रो स्टेशन पर उतरें। यहां पर नोएडा मेट्रो रेल कारपोरेशन (एनएमआरसी) के एमडी आलोक टंडन, कार्यकारी निदेशक पीडी उपाध्याय, महाप्रबंधक वित्त मनोज कुमार, पीएससी कमांडेंट कल्पना सक्सेना सहित अन्य अधिकारी निरीक्षण कार्य में शामिल हुए। निरीक्षण टीम के साथ वापस ग्रेटर नोएडा स्थित डिपो स्टेशन तक गए। निरीक्षण कार्य शाम साढ़े पांच बजे तक चला।
जांच टीम ने सिग्नलिंग, इलेक्ट्रिकल, रोलिंग, ऑपरेशनल, टेलीकाम व सिविल के कार्य में जुटे लोगों के विस्तार से बातचीत की। इस दौरान टीम ने लिफ्ट, एक्सलेटर, बिजली, स्टेशन पर साफ -सफाई, सवारियों के आने-जाने व उनकी सुरक्षा संबंधित तमाम जानकारियों को हासिल किया। इसके बाद सभी अधिकारियों ने संचालन को लेकर विस्तार से चर्चा की। सीएमआरएस ने एक सप्ताह में रूट के निरीक्षण की रिपेार्ट एनएमआरसी को सौंपे की बात कही।


