नोएडा एक्सटेंशन की सोसायटी में लूट के लिए घुसे बदमाश, महिला जख्मी
ग्रेटर नोएडा वेस्ट के एक अपार्टमेंट में गुरुवार को टीवी मैकेनिक बनकर आए दो युवकों ने अकेली महिला पर हमला कर दिया
नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के एक अपार्टमेंट में गुरुवार को टीवी मैकेनिक बनकर आए दो युवकों ने अकेली महिला पर हमला कर दिया। हालांकि महिला के शोर मचाने पर आरोपी भाग खड़े हुए।
पुलिस मामले की जांच कर रही है। सीसीटीवी कैमरे में दोनों युवकों की तस्वीरें भी कैद हुई हैं। ये घटना नोएडा एक्सटेंशन के रूप में जाने वाले ग्रेटर नोएडा वेस्ट के गौर सिटी-2 के गैलेक्सी नॉर्थ एवेन्यू-2 की है। इस सोसायटी में 1250 फ्लैट बनने हैं जिनमें से 8 तैयार हैं और करीब 150 परिवार यहां रहते हैं। इसी सोसायटी के एफ ब्लॉक के फ्लैट नंबर 233 में ये घटना हुई।
बताया जाता है कि दोपहर करीब 3 बजे यहां एक महिला रोते हुए अपने ब्लॉक से बाहर आई उसके हाथ से खून बह रहा था वो काफी घबराई हुई थी, सोसायटी के लोगों ने जब उसे इस हाल में देखा तो उसकी मदद के लिए दौड़े उसने बताया कि उस पर हमला हुआ है और दो लोग उसके घर में घुसे हैं। तुरंत ही सिक्योरिटी को सूचना दी गई लेकिन सारे लोग जब तक उसके फ्लैट में पहुंचते तब तक दोनों युवक वहां से गायब हो गए। थोड़ी देर में सूचना मिलने पर पुलिस भी वहां पहुंच गई।


