अब स्कूलों की फीस संबंधित जांच टली
नोएडा ! सेक्टर-11 स्थित एक्सेल ग्रीनटैक कंपनी में आग लगने की घटना के बाद अब स्कूलों की फीस संबंधित जांच शुक्रवार तक पूरी नहीं हो सकेगी।

नोएडा ! सेक्टर-11 स्थित एक्सेल ग्रीनटैक कंपनी में आग लगने की घटना के बाद अब स्कूलों की फीस संबंधित जांच शुक्रवार तक पूरी नहीं हो सकेगी। कमेटी इस मामले में गुरुवार को जांच नहीं कर पाई है। कमिटी के अनुसार आग की बड़ी घटना की जांच कई पहलुओं से चल रही है। जिसकी वजह से अधिकारी उसमें व्यस्त हैं। यही वजह है कि गुरुवार को होने वाली जांच को टाल दिया गया।
बीते शुक्रवार को सभी स्कूलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर एक हफ्ते में जांच पूरी करने के लिए सिटी मैजिस्ट्रेट रामानुज सिंह की अगुवाई में एक कमेटी का गठन किया गया था। यह कमेटी जिलाधिकारी एनपी सिंह के निर्देश पर काम कर रही है।
गुरुवार को टीम को अपनी अंतिम जांच के लिए सेक्टर-40 स्थित द खेतान स्कूल और राघव ग्लोबल स्कूल का निरीक्षण करना था। लेकिन अधिकारियों के व्यस्त रहने की वजह से टीमें यहां नहीं पहुंच सकी। कमेटी को गुरुवार को ही शाम को अपनी रिपोर्ट तैयार करनी थी। लेकिन दौरा न होने की वजह से रिपोर्ट नहीं बन सकी। सिटी मैजिस्ट्रेट रामानुज सिंह ने बताया कि दो स्कूलों के दौरे में करीब 3 घंटे का समय लगना तय है। शहर में बड़ी आग की घटना की वजह से इस समय कई अधिकारियों व मंत्रियों के दौरे हो रहे हैं। आगजनी की घटनाओं की जांच कई पहलुओं से चल रही है। इन्हीं में व्यस्त होने की वजह से फिलहाल स्कूलों की जांच अस्थाई समय के लिए रोक दी गई है। आगजनी की घटना की जांच पूरी होने के बाद ही अब यह जांच आगे बढ़ पाएगी। गुरुवार को इस मामले में कमिटी ने कुछ नहीं किया। इस कमिटी में सिटी मैजिस्ट्रेट रामानुज सिंह के अलावा डीआईओएस और बीएसए भी शामिल हैं। यह टीम बीते शनिवार को ही सेक्टर-132 स्थित डीपीएस और सेक्टर-27 स्थित कैंब्रिज स्कूल का दौरा कर चुकी है।


