अतिक्रमण पर गरजा प्राधिकरण का पीला पंजा
नोएडा ! अतिक्रमण को लेकर प्राधिकरण व नोएडा पुलिस द्घारा संयुक्त अभियान चलाया गया। इसके तहत मंगलवार को सेक्टर-37 से कुलेसरा तक सडक़ के दोनों ओर फैले भारी अतिक्रमण व अवैध निर्माण को हटाया गया।

नोएडा ! अतिक्रमण को लेकर प्राधिकरण व नोएडा पुलिस द्घारा संयुक्त अभियान चलाया गया। इसके तहत मंगलवार को सेक्टर-37 से कुलेसरा तक सडक़ के दोनों ओर फैले भारी अतिक्रमण व अवैध निर्माण को हटाया गया। 15 ट्रक सामान जब्त किया गया।
विरोध को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल भी मौजूद रहा। अभियान की कमान खुद एसपी सिटी दिनेश यादव ने संभाली। मौके पर प्राधिकरण वर्क सर्किल प्रथम व द्घितीय के परियाजना अभियंता के साथ आला अधिकारी मौजूद रहे। प्राधिकरण द्घारा किए गए रोस्टर के तहत मंगलवार सुबह ग्यारह बजे जेसीबी व भारी पुलिस बल के साथ प्राधिकरण दस्ता सेक्टर-37 पहुंचा। यहा अंडरपास की स्लीप रोड पर बने ढाबों के अलावा रेहड़ी पटरी को पहले तोड़ा गया इसके बाद उन्हें हटाया गया। सामान जब्त करने के बाद दस्ता बरौला पहुंचा। यहा आधी सडक़ की आधी चौड़ाई तक निगल चुके मारबल की दुकानों, ढाबों को हटाया गया। इनका सारा माल जब्त कर लिया गया। अलगे चरण में दस्ता सलारपुर व भंगेल पहुंचा। यहा सडक़ के दोनों ओर भारी अतिक्रमण हटाया गया। सलारपुर व भंगेल से करीब आठ ट्रक माल जब्त किया गया। मंगलवार के अभियान के अंतिम चरण में दस्ता कुलेसरा तक पहुंचा यहा भी फैले अतिक्रमण को हटाया गया। अभियान में कुछ एक स्थानों पर लोगों ने हल्का विरोध भी किया। लेकिन भारी पुलिस बल की मौजूदगी में वह कुछ कर नहीं सके। मौके पर मौजूद अधिकारियों ने अतिक्रमकर्ताओं को चेतावनी दी यदि दोबारा यहा ढाबा या रेहड़ी पटरी लगाई गई तो संबंधित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी।
ढाबों को तुरंत कराया गया खाली
कार्रवाई के दौरान कुछ ढाबों में लोग बैठे हुए थे। ऐसे में पहले दस्ते ने सभी को हटने को कहा इसके बाद ढाबा गिरा दिया गया। अधिकारियों की माने तो सेक्टर-37 में अधिकांश ढाबों ने सडक़ तक अतिक्रमण कर रखा था। इन्होंने टीन शेड छज्जे तक बना लिए थे। जिससे यातायात प्रभावित हो रहा था। फिलहाल इन सभी को चेतावनी दी गई है।
शहर में फैले अतिक्रमण को हटाने के लिए प्राधिकरण द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के पहले दिन सेक्टर-37 से कुलेसरा तक अतिक्रमण हटाया गया। इसके बाद जारी रोस्टर के अनुसार 18 अप्रैल तक शहर के अलग-अलग स्थानों से अतिक्रमण हटाया जाएगा।


