नोएडा : पंखे से लटके मिले महिला-पुरुष के शव, रोती मिली 8 माह की बच्ची
नोएडा के एक घर में शनिवार को एक महिला और एक पुरुष के पंखे से लटके शव मिले। वहीं आठ महीने की बच्ची रोती मिली

गौतमबुद्धनगर। नोएडा के एक घर में शनिवार को एक महिला और एक पुरुष के पंखे से लटके शव मिले। वहीं आठ महीने की बच्ची रोती मिली। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस की तरफ से बताया गया, "घर के मालिक ने सूचना दी कि उनके घर से बच्चे की रोने की आवाज और बदबू आ रही है, कमरा अंदर से बंद है। सूचना मिलते ही थाना सेक्टर-49 पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर दरवाजा तोड़ा गया, तो अंदर लगे पंखे से 20 वर्ष का पुरुष और एक करीब इतने ही उम्र की महिला मृत अवस्था में लटके हुए थे। दोनों ने 7 जुलाई को ही कमरा किराये पर लिया था।"
पुलिस ने बताया, "उसी कमरे में 8 महीने की एक बच्ची रोती हुई मिली, जिसे तुरंत शिवालिक हॉस्पिटल में एडमिट करा दिया गया है। साथ ही मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उनके परिजनों को घटना के बारे में सूचना दे दी गई है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।"
नोएडा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रणविजय सिंह ने बताया, "मृत महिला और पुरुष बिहार के एक ही गांव के रहने वाले थे। शवों के पास जो 8 महीने की बच्ची रोती हुई मिली है, वह मृत महिला की बेटी है। दोनों पति-पत्नी नहीं हैं, बल्कि घर से भागे हुए हैं। 4 जुलाई को दोनों घर से भागे थे और यहां 7 जुलाई को घर किराये पर लिया था।"


