कानून के दायरे में रहकर काम करें एंटी रोमियों दस्ता,मुख्यमंत्री के निर्देशों का सख्ती से किया जाए पालन
नोएडा ! मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप कानून व्यवस्था कायम करने, महिलाओं की सुरक्षा, सभी कार्यालयों में स्वच्छता का वातावरण, अवैध पशु तस्करी पर पूर्णत: रोक लगाने

नोएडा ! मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप कानून व्यवस्था कायम करने, महिलाओं की सुरक्षा, सभी कार्यालयों में स्वच्छता का वातावरण, अवैध पशु तस्करी पर पूर्णत: रोक लगाने की कार्यवाही के साथ अधिकारियों के द्वारा यह ध्यान रखा जाए कि किसी का उत्पीडऩ भी न किया जाए यदि कही पर किसी कार्यवाही में बिना कारण उत्पीडऩ होना संज्ञान में आया तो सम्बन्धित अधिकारी के विरूद्ध तत्काल कार्यवाही भी की जाएगी।
यह निर्देश रविवार को सेक्टर-27 स्थित कैंप कार्यालय में जिला अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों के साथ की गई बैठक में दिए। अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए जिला अधिकारी ने कहा कि महिला सुरक्षा एवं उन्हें स्वावलंबी बनाने की दिशा में भी पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों के द्वारा विशेष कार्यवाही अपेक्षित है। इस दिशा में उनके द्वारा ऐसे स्थानों को चिन्हित कर जहां पर महिलाओं एवं युवतियों की ज्यादा आवाजाही बनी रहती है और उनके साथ छेड़छाड़ की घटनाओं की आशंका रहती है। वहां पर विशेष ध्यान देकर कार्यवाही की जाएगी ताकि पूरे जनपद में किसी भी महिला के साथ किसी प्रकार की कोई छेड़छाड़ घटना न होने पाए। इस कार्यवाही में पुलिस विभाग के अधिकारियों के द्वारा यह भी विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है यदि कोई भी युवक युवती स्वेच्छा से कही पर घूम रहें है या बात कर रहे है उनके साथ किसी प्रकार की प्रताडऩा नहीं की जाएगी। ऐसा संज्ञानित होने पर सम्बन्धित पुलिस अधिकारी के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। पुलिस विभाग में बनाए गए एंटी रोमियों दस्ता कानून के दायरें में रहकर ही पुलिस कार्यवाही करेगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि इसी प्रकार जनपद में यदि कही पर अवैध रूप से पशुओं की तस्करी, पशु क्रूरता अधिनिमय का उल्लंघन, अवैध रूप से संचालित सलाटर हाउस पर कार्यवाही की जाए इस दिशा में जो नियमों के साथ अपने कार्य को कर रहे है उनका किसी भी स्तर पर उत्पीडऩ बर्दाश्त नहीं होगा।


