नेफोवा का प्राधिकरण अधिकारियों के खिलाफ हो सीबीआई जांच
नोएडा ! बिल्डर एवं प्राधिकरण की मनमानियों से त्रस्त लैट बायर्स संगठन नेफोवा ने समस्याओं के समाधान के लिए मुख्यमंत्री को पत्र लिखा।

नोएडा ! बिल्डर एवं प्राधिकरण की मनमानियों से त्रस्त लैट बायर्स संगठन नेफोवा ने समस्याओं के समाधान के लिए मुख्यमंत्री को पत्र लिखा। साथ ही मुख्यमंत्री से शीघ्र पहल की अपील की है। नेफोवा ने यह उ मीद जताई है कि वर्तमान बीजेपी की सरकार रियल एस्टेट सेक्टर में फैले भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए जल्द से जल्द स त कदम उठाएगी। बिल्डरों के साथ-साथ नोएडा व ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए जल्द पहल करेगी।
नेफोवा पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री को अवजत कराया कि नोएडा व ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में कई ऐसे अधिकारी है जिन्होंने सिर्फ आज तक सिर्फ आश्वासन दिया। यह लोग निवेशकों के लिए नहीं बल्कि बिल्डर लॉबी को खुश करने में लगे रहते है। नेफोवा ने मांग की प्राधिकरण कार्यालयों का सीएजी के द्वारा ऑडिट कराये जाने का आदेश दिया जाए। भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ सीबीआई जांच, नियमों की अवहेलना करने वाले अधिकारियों को निलंबित किया जाए। यही नहीं निवेशकों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए बिल्डरों को जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूरा कर पजेसन दिए जाने का स त निर्देश दिया जाए साथ ही पजेसन में हुई देरी के लिए लैट खरीदारों को जुर्माना दिए जाने का आदेश •ाी दिया जाये। क्षेत्र के तमाम बिल्डरों को यू.पी. अपार्टमेंट एक्ट के प्रावधानों को स ती से पालन किये जाने का निर्देश जारी किया जाए। केंद्र सरकार द्वारा पारित रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी बिल में बिना कोई छेड़छाड़ किये राज्य में रेगुलेटरी अथॉरिटी बॉडी का गठन किया जाए व पूरी पारदर्शिता के साथ बिल को जल्द से जल्द लागू किया जाये।


