ट्विट पर भडक़े भाजपा कार्यकर्ता भूषण के घर फेंकी स्याही
नोएडा ! एंटी रोमियो स्क्यावड को लेकर प्रशांत भूषण द्वारा की गई टिप्पणी पर सोमवार को भाजपा युवा कार्याकर्ताओं ने अपना रोश व्यक्त किया।

नोएडा ! एंटी रोमियो स्क्यावड को लेकर प्रशांत भूषण द्वारा की गई टिप्पणी पर सोमवार को भाजपा युवा कार्याकर्ताओं ने अपना रोश व्यक्त किया। कार्यकर्ताओं ने सेक्टर-14 स्थित प्रशांत भूषण के घर में स्याही फेंकी साथ ही नेमप्लेट पर कालिख पोत दी। इसके बाद जमकर नारेबाजी की गई। साथ ही धार्मिक भावना आहत करने के मामले में प्रशांत भूषण के खिलाफ कोतवाली सेक्टर-20 पुलिस से शिकायत कर सख्त कार्यवाई करने की मांग की है। दरसअल, प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में मनचलों पर कार्यवाही के लिए एंटी रोमियो स्क्वाड का गठन किया है। स्कवाड अपना काम कर रही है। रविवार को प्रशांत भूषण ने ट्वीट कर रोमियो की तुलना भगवान कृष्ण से की। यह ट्विट भाजपा कार्यकर्ताओं को रास नहीं आया। ऐसे में कार्यकर्ता भाजपा नेता चमन अवाना के नेतÞत्व में प्रशांत भूषण के घर पहुंच गए। कार्यकर्ताओं ने स्वराज इंडिया के संस्थापक सदस्य प्रशांत भूषण के घर के बाहर मुदार्बाद एवं प्रशांत भूषण होश में आओ के नारे लगाकर विरोध प्रर्दशन किया। जिसके बाद कार्यकर्ताओ ने थाना सेक्टर 20 जाकर भगवान कृष्ण पर की गई टिप्पणी एवं धार्मिक भावनाओं को भडक़ाने के विरोध में कोतवाल प्रभारी अनिल प्रताप सिंह को लिखित में शिकायत दर्ज कराई।


