नोएडा और ग्रेटर नोएडा के फ्लैट खरीददारों का हित होगा सुरक्षित : योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज कहा कि जमीन -जायदाद सम्बन्धी कानून, 2017 फ्लैट मालिकाें के हितों की रक्षा करेगा

नई दिल्ली/नोएडा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज कहा कि जमीन -जायदाद सम्बन्धी कानून, 2017 फ्लैट मालिकाें के हितों की रक्षा करेगा।
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मकानों के खरीददारों के हितों की रक्षा के लिए काम किया है। उन्होंने कहा कि जमीन-जायदाद नियामक प्राधिकरण से नोएडा और ग्रेटर नोएडा के आठ हजार फ्लैट मालिकों का हित सुरक्षित रहेगा।
मुख्यमंत्री ने पूर्ववर्ती अखिलेश सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि पहले की सरकार का विकास पांच जिलों तक सीमित था। नयी सरकार के कार्यकाल में पहली बार सभी 75 जिलों का बिना किसी भेदभाव के समान विकास हो रहा है।
मुख्यमंत्री दिल्ली मेट्रो की मैजेंटा लाइन के उद्घाटन के मौके पर नोएडा के एमिटी विश्वविद्यालय में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। श्री मोदी ने इस लाइन का उद्घाटन किया।
उल्लेखनीय है कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा में बुकिंग करा चुके 80 हजार लोग अपने फ्लैटों का निर्माण कार्य पूरा होने का इंतजार कर रहे हैं। इन क्षेत्रों के कई बिल्डर फ्लैट खरीदने वालों को कब्जा देेने में विफल रहे हैं। ऐसे एक मामले में उच्चतम न्यायालय को हस्तक्षेप करना पड़ा और उसने बिल्डर को खरीदारों का पैसा वापस करने को कहा है।


