Top
Begin typing your search above and press return to search.

ठगी का अड्डा है नोएडा व ग्रेटर नोएडा, रहें सावधान

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र का सबसे हाईटेक शहरों में शुमार नोएडा और ग्रेटर नोएडा ठगी का अड्डा बनता जा रहा है

ठगी का अड्डा है नोएडा व ग्रेटर नोएडा, रहें सावधान
X

ग्रेटर नोएडा। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र का सबसे हाईटेक शहरों में शुमार नोएडा और ग्रेटर नोएडा ठगी का अड्डा बनता जा रहा है। युवाओं को नौकरी दिलाने से लेकर आम नागरिकों की गाढ़ी कमाई के पैसों को डबल मुनाफा देने के नाम पर अरबों रूपयों का चूना लगाया जा चुका है। इन ठगों को जाल केवल नोएडा ही नहीं बल्कि राजस्थान, पूणे, हरियाणा तथा अमेरिका तक फैला हुआ है। बीते साल पुलिस ने अमेरिका व कनाडा के नागरिकों के साथ ठगी करने वाले फर्जी कॉलसेन्टरों का पर्दाफाश किया था।

अमेरिका की जांच एजेन्सी एफबीआई ने नोएडा पुलिस 100 से ज्यादा फर्जी कॉलसेन्टरों की लिस्ट भी दिया था। जिस पर पुलिस ने कार्रवाई कर कई जालसाजों को पकड़ा कर जेल में डाला। ग्रेटर में तो बाइक टैक्सी के नाम पर देश के लाखों लोगों से अरबों रूपयों का घोटाला किया गया पुलिस इस मामले में मुख्य आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेजा। और अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए 25-25 हजार का ईनाम घोषित किया हुआ है। वहीं ग्रेनो में अब तक आम लोगों को दोगुना मुनाफा देने के नाम पर तीन-तीन कंपनियों पर आरोप लग चुका है। पुलिस ने पीड़ितों को न्याय देने की बात कह रही है। लेकिन ठगों को सलाखों के पीछे भेजना भी पुलिस के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है।

विभिन्न तरीकों से बनाया शिकार

नोएडा और ग्रेटर नोएडा में ठगी का यह मकड़जाल हर तरफ फैला हुआ है। ठग आनलाइन से लेकर पैसा डबल करने तक लोगों के पैसों पर चूना लगा रहे हैं।

लाइक के नाम पर 37 हजार करोड़ का चूना

नोएडा में ऑनलाइन लाइक के नाम पर 37 हजार करोड़ की ठगी हो चुकी है। मामले में आरोपित अभिनव मित्तल ने आनलाइन ब्लेज इंफो सॉल्यूशंस की वेबसाइट बनाकर लोगों को लिंक भेज कर लाइक के नाम पर कमीशन देने का झांसा दिया था। मामला संज्ञान में आने पर पुलिस ने आरोपित अभिनव व उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर मामले की जांच कर रही है।

23 वर्षीय नंदन राव ने लोगों का डाटा बेचा

नंदन राव ने एमिटी में पढ़ाई करते हुए 14 लाख से अधिक ऑनलाइन यूजर्स का डाटा जीएसटी और लकी ड्रा के नाम सैकड़ो कालसेन्टरों को बेचा। पुलिस नंदन राव 30 मार्च 2019 को एक बैंक की शिकायत पर गिरफ्तार किया था।

बाइक टैक्सी के नाम पर अरबों की ठगी

ग्रेटर नोएडा के दादरी में रहने वाले संजय भाटी ने देश के लाखों लोगों को बाइक टैक्सी के नाम पर निवेश करने पर दोगुना मुनॉफा देने के लालच में करोड़ों का फर्जीवाडा किया। फिलहाल संजय जेल में है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं बाइक टैक्सी के नाम पर गो-वे के कंपनी पर भी हजारों निवेशकों ने धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। गो-वे कंपनी के मालिक फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

लोन देने के नाम अमेरिका में ठगी

राजस्थान के नागौर निवासी भवानी सिंह ने अमेरिका के नागरिकों को फोन कर 150 डालर लोन देने के नाम करोड़ो की ठगी की थी। पुलिस अप्रैल में भवानी सिंह को नोएडा स्थित कार्यालय से पकड़ा था।

पुलिस ने भी खेला था ठगी का खेल

ठगी के इस कारोबार में पुलिस ने भी ठगी का खेल खेला था। इसमें पुलिस ने कुछ महिलाओं का शामिल कर वाहन चालको को फर्जी दुष्कर्म में फसा कर पैसे लिए जा रहे थे। फिलहाल पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार कर मामले की जांच कर रही है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it