एमिटी के छात्र ने फंदे से लटककर दी जान
नोएडा ! सेक्टर-15 में रहने वाली एमिटी विश्वविद्यालय में बीटेक के छात्र ने फांसी लगाकर जान दे दी। मौके पर मिले सुसाइड नोट में पढ़ाई में कमजोर होने से परेशान होने की बात लिखी है।

नोएडा ! सेक्टर-15 में रहने वाली एमिटी विश्वविद्यालय में बीटेक के छात्र ने फांसी लगाकर जान दे दी। मौके पर मिले सुसाइड नोट में पढ़ाई में कमजोर होने से परेशान होने की बात लिखी है। उसके दोस्तों से पूछताछ में पता चला है कि वह एक विषय में वह फैल हो गया था। पुलिस ने मृतक छात्र की पहचान महर मधुर (23) निवासी बक्सर बिहार के रूप में की है।
पुलिस के मुताबिक महर के पिता मुरलीधर मधुर रेलवे के वित्त विभाग में कार्यरत हैं। उनती तैनाती राजस्थान के जयपुर में हैं। पूरा परिवार जयपुर में रहता है। महर मधुर सेक्टर-125 स्थित एमिटी विश्वविद्यालय में बीटेक मकैनिकल तृत्तीय वर्ष की पढ़ाई कर रहा था। वह अपने तीन दोस्तों के साथ सेक्टर-15 में बी ब्लाक के एक मकान में फ्लैट लेकर किराए पर रहता था। पुलिस से पता चला है कि वह अपने फ्लैट पर एक कमरे में अकेला रहता था। सभी ने टिफिन लगवा रखी है। शनिवार तडक़े दोस्तों ने देखा तो महर मधुर का शव फांसी पर लटका हुआ था। दोस्तों ने तुरंत 100 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। महर पंखे के हुक से फांसी लगाया हुआ था।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारा और परिजनों को सूचना देकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शाम तक मृतक के परिजन नोएडा पहुंचे। कोतवाली सेक्टर-20 थाना पुलिस को मौके से एक रजिस्टर मिला है। पुलिस के मुताबिक मृतक छात्र ने रजिस्टर में लिखा है कि वह पढ़ाई में कमजोर था। इसकी वजह से वह परेशान चल रहा था। इसकी वजह से उसने आत्महत्या की। इसके लिए किसी को भी परेशान न करने के लिए भी पुलिस से अपील की है। पुलिस को उसके दोस्तों से पूछताछ में पता चला है कि मृतक छात्र की पिछली सेमेस्टर परीक्षा में एक विषय में फैल हो गया था। इसकी वजह से वह और भी परेशान था।


