नोएडा एयरपोर्ट टर्मिनल की राफ्ट का काम पूरा, 1700 घर मीटर कंक्रीट का इस्तेमाल
एटीसी टाॅवर जनवरी में एयरपोर्ट अथाॅरिटी आॅफ इंडिया को दिया जाएगा सौंप

ग्रेटर नोएडा। नोएडा इंटरनेषनल जेवर एयरपोर्ट का निर्माण तेजी से चल रहा है। एयरपोर्ट के टर्मिनल बिल्डिंग की नींव तीन मीटर गहरी है और इसकी राफ्ट का काम पूरा हो गया है। इसमें 1700 घन मीटर कंक्रीट का इस्तेमाल किया गया है।
जेवर में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण विकासकर्ता कंपनी यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्रालि कर रही है। यहां टर्मिनल बिल्डिंग, एटीसी बिल्डिंग और रनवे का काम चल रहा है। एयरपोर्ट प्रबंधन की ओर से ट‘वीट करके जानकारी दी गई है कि टर्मिनल बिल्डिंग की राफ़्ट का काम पूरा हो गया है। इस बिल्डिंग की नींव तीन मीटर गहरी है।
राफ्ट में 1700 घन मीटर से अधिक कंक्रीट का प्रयोग किया गया है। यहां करीब तीन हजार श्रमिक कर रहे हैं। एयरपोर्ट का निर्माण कार्य शुरू हुए करीब एक साल पूरा होने वाला है। अब तक यहां करीब 60 लाख मानव घंटे काम हो चुका है। यहां बन रहा हवाई यातायात नियंत्रण (एटीसी) टावर जनवरी में एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को सौंप दिया जाएगा। ताकि वे आवश्यक सिस्टम लगाना शुरू कर सकें।


