Top
Begin typing your search above and press return to search.

पोड़ी-चपोरा सड़क का गुणवत्ताहीन निर्माण

विधानसभा कोटा के ब्लॉक कोटा के अंतर्गत रतनपुर बेलगहना रोड पर ग्राम पंचायत पौड़ी से चपोरा  होते हुए चपोरा  तक 14 किलोमीटर सड़क प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना विभाग ने ठेके पर देकर नव निर्माण करा रही है

पोड़ी-चपोरा सड़क का गुणवत्ताहीन निर्माण
X

रतनपुर। विधानसभा कोटा के ब्लॉक कोटा के अंतर्गत रतनपुर बेलगहना रोड पर ग्राम पंचायत पौड़ी से चपोरा होते हुए चपोरा तक 14 किलोमीटर सड़क प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना विभाग ने ठेके पर देकर नव निर्माण करा रही है इस निर्माण में ठेकेदार के द्वारा लगातार गुणवत्ताहीन सामग्री का उपयोग किया जा रहा है जिसकी शिकायत ग्रामीण लगातार विभाग के अधिकारियों को समय-समय पर करते आ रहे हैं लेकिन विभाग के अधिकारी इस रसूख ठेकेदार के आगे नतमस्तक होकर उनके इस कृत्य में सांठगांठ कर कार्य को अंजाम दे रहे हैं।

कोटा विकासखंड अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत पोड़ी से मोहदा होते हुए चपोरा मार्ग का निर्माण विगत कई वर्ष पूर्व किया गया था जिसमें मरम्मत नहीं होने पर सड़क पूरी तरह टूट चुकी थी जिस पर क्षेत्रवासियों को आने.जाने में बेहद ही परेशानी होती थी जिस पर लगातार इस क्षेत्र के लोगों ने शासन को पत्र के माध्यम अवगत कराया तब कहीं जाकर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क विभाग योजना ने सुध ली और इस सड़क को 14 .40 किलोमीटर बनाने के लिए ठेके पर दी है जिसे बिलासपुर की कंपनी लैंड मार्क रॉयल इंजीनियरिंग प्रा लिमिटेड द्वारा अनुमानित लागत 970.97 लाख में ठेके पर निर्माण करने के लिए ली है लेकिन ठेकेदार के द्वारा इस सड़क पर स्तरहीन मुरूम और मिट्टी का उपयोग लगातार की जा रही है यही नहीं इस सड़क निर्माण के बीच बीच में बनाए जा रहे पल व रिटर्निंग वाल का निर्माण में गुणवत्ता को ध्यान नहीं दिया जा रहा है

विभाग के इंजीनियर की नामौजूदगी की वजह से ठेकेदार आस पास के ही स्तरहीन मुरुम का उपयोग बेधड़क कर रहा है और गिट्टी को तो ऐसे डाल रहा है मानो की गिट्टी नहीं डस्ट डाल रहा हो यही नहीं सड़क के बीच में बनने वाले पुल व रिटर्निंग वाल में सीमेंट छड़ का उपयोग सही मानक में नहीं किया जा रहा है जिसकी जानकारी अखबार एवं ग्रामीण जन विभाग के अधिकारियों को समय समय में करते ही रहते हैं लेकिन ठेकेदार के रसूख हुआ राजनीतिक पहुंच के चलते विभाग के अधिकारी नतमस्तक होकर इस कार्य पर लगाम लगाने में असमर्थ साबित हो रहे है।

सरपंचों के संरक्षण में अवैध उत्खनन
पोड़ी से मोहदा होते हुए चपोरा तक बनने वाली सड़क पर जिस मुरूम का उपयोग किया जा रहा है वह मुरूम इन्हीं सभी पंचायतों से ही अवैध उत्खनन कर निकाला जा रहा है, जिसकी जानकारी पंचायत के जनप्रतिनिधियों को होने के बाद भी इस उत्खनन को नहीं रोक रहे हैं और ना ही विभाग को प्रस्ताव बनाकर भेज रहे हैं इससे साफ नजर आ रहा है कि क्षेत्र के पंचायत के जनप्रतिनिधि ठेकेदार से सांठगांठ कर अवैध उत्खनन करते हुए मुरूम निकाल रहे हैं और शासन को राजस्व की हानि पहुंचा रहे हैं।

स्तरहीन गिट्टी का उपयोग
ठेकेदार के द्वारा इस सड़क निर्माण में स्तरहीन मुरूम के उपयोग करने के बाद अब घटिया डस्ट मिक्स गिट्टी का उपयोग किया जा रहा है। एक सप्ताह पहले ग्रामीणों की शिकायत पर विभाग के अधिकारियों ने घटिया गिट्टी को सड़क से निकलवा दिया था लेकिन कुछ समय बीत जाने के बाद ठेकेदार ने उसी घटिया गिट्टी को फिर से दूसरे जगह उसी सड़क पर डाल दिया जिसकी जानकारी विभाग के अधिकारियों को होने के बाद भी अब उस पर कोई कार्यवाही नहीं कर रहे हैं।

पुल व रिटर्निंग वाल का निर्माण बिना मानक के
इस नवनिर्मित सड़क के बीच में कई पुल व एक दो जगह रिटर्निंग वाल का निर्माण ठेकेदार के द्वारा किया जा रहा है जिस निर्माण में छड़ व सीमेंट की मात्रा बहुत ही कम किया जा रहा है विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों के नहीं रहने से ठेकेदार अपनी मनमानी करती हुई सड़क निर्माण में भर्राशाही को अंजाम दे रहा है।

ठेकेदार की मनमानी पर विभाग मौन
करोड़ों रुपए की लागत से इस सड़क का निर्माण प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत ठेके पर देकर किया जा रहा है ठेकेदार के द्वारा लगातार इस सड़क निर्माण में मनमानी करते हुए स्तरहीन मुरूम गिट्टी का उपयोग बेधड़क किया जा रहा है यही नहीं क्षण व सीमेंट का उपयोग भी मानक स्तर पर नहीं किया जा रहा है इसके बाद भी विभाग के अधिकारी ठेकेदार से सांठगांठ कर मनमानी किए जा रहा है जिस पर जिम्मेदार विभाग मौन बना हुआ बैठा है।

लगातार की जा रही जांच
आज मैं गया था 7 किलोमीटर चेक किया हूं अभी मरवाही जा रहा हूं लौटते वक्त और देखूंगा अगर सड़क गुडवत्ताहीन बनाई जाएगी तो सड़क को तोड़कर फिर से बनवाई जाएगी और मैं रिटर्निंग वाल को इंजीनियर से दिखाता हूं।

हरिओम शर्मा
कार्यपालन अभियंता
शिकायत पर कार्रवाई की जाएगी
सभी पंचायत के सरपंच और सचिव को अवैध उत्खनन रोकने का अधिकार जितना हमें है उतना उन्हें भी है अगर उत्खनन हो रहा है तो उन की मिलीभगत से हो रहा है यदि वह नहीं पकड़ सकते तो मुझे या अनुभागीय अधिकारी को लिखित में शिकायत करें कार्यवाही होगी ।
आर मालवे
जिला खनिज अधिकारी बिलासपुर


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it