संचार क्रांति योजना के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त
छत्तीसगढ़ शासन द्वारा संचालित संचार क्रांति योजना (एस.के.वाय) के सफल क्रियान्वयन हेतु छत्तीसगढ़ इंफोटेक प्रमोशन सोसायटी चिप्स, नोडल एजेन्सी के रूप में कार्यरत है

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा संचालित संचार क्रांति योजना (एस.के.वाय) के सफल क्रियान्वयन हेतु छत्तीसगढ़ इंफोटेक प्रमोशन सोसायटी चिप्स, नोडल एजेन्सी के रूप में कार्यरत है। जानकारी के अनुसार संचार क्रांति योजना (एस.के.वाय) का मुख्य उद्देश्य जिले में मोबाईल कनेक्टिविटी को बढ़ाने, परिवार के लिए मोबाईल उपलब्धता एवं आर्थिक विकास को बढ़ावा देना है।
जिसके तहत जिले में निर्धारित समय-सीमा पर योजना के बेहतर क्रियान्वयन, पर्यवेक्षण तथा सफल संचालन हेतु जिला के लिए नोडल अधिकारी की नियुक्ति की गई है। कलेक्टर महादेव कावरे द्वारा जारी आदेश के मुताबिक जिला पंचायत के सी.ई.ओ.एस. आलोक नोडल अधिकारी, डिप्टी कलेक्टर बी.आर. धु्रव सहायक नोडल अधिकारी बनाए गए है।
नोडल अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारी संचार क्रांति योजना के रूप में संबंधित राज्य कार्यालय एवं जिले के विाकसखंड, नगरीय निकाय, महाविद्यालयीन स्तर के नोडल अधिकारी से समन्वय स्थापित कर उक्त योजना का क्रियान्वयन करेंगे।
-


