एलिवेटड सड़क के लिए जल्द मिलेगी एनओसी
निर्माण के बाद नहीं लगेगा नोएडा प्रवेश द्वार पर जाम

नोएडा। चिल्ला रेगुलेटर से महामाया फ्लाईओवर के ऊपर से होते हुए एक्सप्रेस-वे तक जाने वाली एलिवेटड के लिए दिल्ली सिंचाईं विभाग से एनओसी लेने का काम शुरू कर दिया गया है। इसको लेकर आगामी दो दिनों में एक बैठक होने जा रही है। जिसमे प्रमुख सचिव स्तर पर वार्ता की जाएगी।
वार्ता का मुख्य उद्ेश्य एलिवेटड को लेकर जमीन मसले को हल करना है। निर्माण कार्य नवंबर माह में शुरू हो सकता है। इसके बनने के बाद नोएडा प्रवेश द्वारा पर लगने वाले जाम से निजात मिल जाएगा।
एलिवेटड के निर्माण में 650 करोड़ रुपए खर्च किए जाने है।
लागत का 50 प्रतिशत खर्च शासन द्बारा किया जाएगा। इसको लेकर शासन ने हरी झंडी दे दी है। निर्माण कार्य शुरू होने पर यह धनराशि शासन द्बारा नोएडा प्राधिकरण को किस्तों के रूप में आना शुरू हो जाएगा। वहीं, 50 प्रतिशत धनराशि नोएडा प्राधिकरण अपने खाते से खर्च करेगा। दिल्ली से मंजूरी मिलने के बाद इसे अक्षरधाम फ्लाईओवर तक जोड़ने की योजना भी है।
नोएडा से दिल्ली के यातायात को जाम फ्री करने के लिए चिल्ला रेगुलेटर से एक्सप्रेस-वे तक एक एलिवेटड रोड बनाई जानी है। हालांकि यह योजना 2014 में बनी थी। लेकिन उस दौरान मंजूरी नहीं मिलने से इसे ठंडे बस्ते में डाल दिया गया था। योजना की फिजिबिलिटी रिपोर्ट के आधार पर इसकी डीपीआर को तैयार किया गया है। इसके तहत चिल्ला से लेकर एक्सप्रेस-वे तक बनने वाले इस एलिवेटेड रोड को छह लेन बनाया जाएगा।
जिसमें तीन लेन आने और तीन लेन जाने के लिए होगा। चिल्ला रेगुलेटर से शुरू होने वाले इस मार्ग पर चार जगह वाहनों के उतरने और चढने के लिए इंटरचेंज बनाए जाएगे। यह इंटरचेंज सेक्टर-15ए, सेक्टर-16ए फिल्म सिटी, सेक्टर-37 व महामाया फ्लाईओवर के पास बनाया जाएगा। दिल्ली से आने वाले वाहन चालको को सेक्टर-15ए, सेक्टर-16ए फिल्म सिटी, सेक्टर-38ए जीआइपी व सरिता बिहार जा सकते है। इसके अलावा इन स्थानों नोएडा से दिल्ली जाने के लिए इंटरचेंज होकर एलिवेटेड रोड पर चढ़ सकते है। इस मार्ग की लंबाई करीब साढ़े पांच किलोमीटर होगी।
इसका कुछ निर्माण दिल्ली के हिस्से में किया जाएगा। यह जमीन सिंचाईं विभाग की है। ऐसे में सिंचाई विभाग से बातचीत कर एनओसी ली जाएगी। जिसके बाद निर्माण कार्य शुरू किया जा सकेगा।
दिल्ली से पकड़े एलिवेटड, पहुंचे एक्सप्रेस-वे
एलिवेटेड रोड के शुरू हो जाने से दिल्ली से ग्रेटर नोएडा जाने वाले वाहन चालको को चिल्ला से होते हुए सीधे महामाया फ्लाई ओवर के पास एक्सप्रेस-वे पर आकर पहुंचेंगे। यदि किसी को सरिता विहार जाना होगा तो उन्हें महामाया फ्लाई ओवर से लेफ्ट टर्न लेकर राइट मुड़ना पड़ेगा।
उसके बाद वह सीधे सरिता बिहार पहुंच जाएगे। ऐसे ही ग्रेटर नोएडा से दिल्ली जाने वाले वाहन चालको को सीधे एक्सप्रेस-वे से एलिवेटेड रोड होते हुए दिल्ली पहुंच जाएगें। इस रोड की ऊंचाई जमीन से लगभग छह मीटर होगी।


