संघ प्रमुख भागवत को झूठ बोलने के लिए मिलना चाहिए नोबेल
राष्ट्रीय सचिव एवं अखिल भारतीय किसान महासभा के महासचिव अतुल कुमार अंजान ने मोरहाबादी मैदान में भाकपा की ओर से ‘भाजपा भगाओ, देश बचाओ’ रैली काे संबोधित करते हुये कहा कि देश अंधकार युग से गुजर रहा है

रांची। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के राष्ट्रीय सचिव एवं अखिल भारतीय किसान महासभा के महासचिव अतुल कुमार अंजान ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघ चालक मोहन भागवत के खिलाफ सीधा हमला बोलते हुये आज कहा कि राम मंदिर के मुद्दे पर लगातार झूठ बोलने के लिए उन्हें नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया जाना चाहिए ।
श्री अंजान ने यहां मोरहाबादी मैदान में भाकपा की ओर से ‘भाजपा भगाओ, देश बचाओ’ रैली काे संबोधित करते हुये कहा कि देश अंधकार युग से गुजर रहा है। उन्होंने कहा कि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत राम मंदिर के मुद्दे पर लगातार बयान बदल रहे हैं। इसलिए, इस मुद्दे पर झूठ बोलने के लिए उन्हें नोबेल पुरस्कार दिया जाना चाहिए।
भाकपा नेता ने कहा कि आरएसएस की टोपी और उसका दिल दोनों काला है। उन्होंने कहा कि ऐसे में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की हत्या करने वालों को वामपंथी दलों को राष्ट्रवाद की सीख नहीं देनी चाहिए।


