बंद के नाम पर किसी तरह की हिंसा को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा: ममता
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार काे राज्य में जबरन बंद के नाम पर हिंसा में शामिल वाम दलों की कटु आलोचना की।

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार काे राज्य में जबरन बंद के नाम पर हिंसा में शामिल वाम दलों की कटु आलोचना की।
उन्होंने कहा कि वे पार्टियां विचारधारा के पीछे पागल हैं और सस्ती लोकप्रियता हासिल करना चाह रही हैं और बंद के नाम पर किसी तरह की हिंसा कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
सुश्री बनर्जी ने कहा,“ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) किसी विचारधारा के पीछे पागल है और रेल पटरियों पर बम रखना विरोध करने का कोई तरीका नहीं है। यह गुंडागर्दी है और आम आदमी ही इसके अधिकतर शिकार होंगे।
उन्होंने कहा,“ वे यह नहीं जानते कि किस प्रकार विरोध प्रदर्शन किया जाता है। आपको विरोध करने के लिए सड़कों पर उतरना चाहिए और किसी को भी कोई बंद किसी विचारधारा पर ही करना चाहिए। मैने भी कई बंद और आंदोलनों में हिस्सा लिया है और 26 दिनों तक भूख हड़ताल पर थी लेकिन उस दौरान एक भी बस या ट्रक को नहीं जलाया गया।”


